सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Lawrence Bishnoi gang notorious member Jagdeep Singh arrested in US bring him back to India preparations

Rajasthan: अमेरिका में पकड़ा गया लॉरेन्स विश्नोई गैंग का कुख्यात सदस्य जगदीप उर्फ जग्गा, भारत लाने की तैयारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: जयपुर ब्यूरो Updated Mon, 27 Oct 2025 08:28 PM IST
सार

Jaipur News: राजस्थान पुलिस ने लॉरेन्स बिश्नोई गैंग के फरार और कुख्यात अपराधी जगदीप सिंह उर्फ जग्गा धुरकोट को अमेरिका में हिरासत में लिया है। अब उसे भारत लाने की तैयारी की जा रही है।

विज्ञापन
Lawrence Bishnoi gang notorious member Jagdeep Singh arrested in US bring him back to India preparations
लॉरेन्स विश्नोई गैंग के कुख्यात सदस्य जगदीप को भारत लाने की तैयारी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स, एटीएस और एएनटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में लॉरेन्स बिश्नोई गैंग का फरार और कुख्यात अपराधी जगदीप सिंह उर्फ जग्गा धुरकोट को अमेरिका में हिरासत में लिया गया है। जग्गा रोहित गोदारा गिरोह से भी जुड़ा माना जाता है और विदेश से बैठकर भारत में गैंग की आपराधिक गतिविधियों को संचालित कर रहा था।
Trending Videos


अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एजीटीएफ राजस्थान दिनेश एम. एन. के निर्देशन में लंबे समय से जग्गा पर गहन निगरानी रखी जा रही थी। उसके विदेशी नेटवर्क की जानकारी जुटाकर अमेरिका तथा अन्य अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से समन्वय स्थापित किया गया। परिणामस्वरूप यूएसए ICE ने उसे कनाड़ा सीमा के पास हिरासत में ले लिया। वर्तमान में वह अमेरिकी पुलिस की कस्टडी में है और भारत प्रत्यर्पण की विधिक प्रक्रिया जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


जग्गा धुरकोट पर पंजाब में एक दर्जन से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं। वह न्यायालय द्वारा उद्घोषित अपराधी घोषित है। राजस्थान में भी उसके विरुद्ध जोधपुर के प्रतापनगर और सरदारपुरा थाना क्षेत्रों में दर्ज मामलों में गिरफ्तारी वारंट जारी हैं।



मार्च 2017 में डॉक्टर सुनील चांडक पर फायरिंग और सितम्बर 2017 में वासुदेव इसरानी हत्या प्रकरण में वह लॉरेन्स और अनमोल विश्नोई के साथ जेल में रहा था। जेल से ही वह गैंग के लिए उगाही और फायरिंग की घटनाओं में संलिप्त रहा। तीन वर्ष पूर्व वह अपने पासपोर्ट पर दुबई भाग गया और वहीं से अवैध तरीके से अमेरिका पहुंच गया।

प्रेस नोट पुलिस द्वारा जारी

जग्गा ने कई मामलों में बेल जंप की जिसके बाद संबंधित न्यायालयों ने उसके वारंट जारी किए। एजीटीएफ की टीम ने उसके संभावित देशी ठिकानों पर दबिश देकर उसके नेटवर्क की जानकारी एकत्र की। प्रत्यर्पण के बाद उससे जुड़े अन्य गैंग सदस्यों पर बीएनएस की धारा 111 सहित कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Education System Changes: 'अब एक जैसी यूनिफॉर्म और राष्ट्रगान अनिवार्य', शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान


प्रेस नोट पुलिस द्वारा जारी

इस कार्रवाई में एसपी सिद्धान्त शर्मा, एसपी नरोतम वर्मा, निरीक्षक रविन्द्र प्रताप, सुनील जांगिड़, मनीष शर्मा, कमलपुरी, हैड कांस्टेबल रमेश कुमार, कांस्टेबल सुभाषचंद और सुरेन्द्र कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: फिर हुए 17 आरएएस के तबादले, दो दिन पहले कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव बने दिनेश शर्मा को भी हटाया

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed