सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Pravasi Rajasthani Cultural Conference organized in Mumbai, Deputy Chief Minister Diya Kumari was chief guest

Jaipur: मुंबई में प्रवासी राजस्थानी सांस्कृतिक सम्मेलन का आयोजन, मुख्य अतिथि रहीं उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर/मुंबई Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Mon, 11 Aug 2025 04:22 PM IST
विज्ञापन
सार

Jaipur News: उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि चाहे हम कितनी भी दूर क्यों न चले जाएं, हमारी मिट्टी और संस्कृति से जुड़ाव हमेशा बना रहता है। प्रवासी राजस्थानी न केवल अपनी जड़ों से जुड़े हैं, बल्कि जहां भी रहते हैं वहां की प्रगति में भी योगदान देते हैं।

Pravasi Rajasthani Cultural Conference organized in Mumbai, Deputy Chief Minister Diya Kumari was chief guest
कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर दीया कुमारी तथा अन्य लोग - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुंबई के भायंदर स्थित मैक्सस डोम एंड बैंक्वेट में सोमवार को राजस्थान प्रवासी फाउंडेशन की ओर से ‘प्रवासी राजस्थानी सांस्कृतिक सम्मेलन’ का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में मौजूद रहीं।

loader
Trending Videos


कार्यक्रम में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत, ग्रामीण विकास मंत्री ओटाराम देवासी, महंत प्रताप पुरी विधायक, विधायक दीप्ति किरण महेश्वरी, महेंद्र काबरा, मेघराज धाकड़, भंवर कुलारिया, नरसी कुलरिया, खेत सिंह, रतन सिंह और भूपेंद्र सिंह राठौड़ सहित कई जनप्रतिनिधि और प्रवासी बंधु मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- Jodhpur: राज्य वृक्ष खेजड़ी कटान पर भड़के भाटी, बोले- एक तरफ करोड़ों खर्च कर सम्मान कर रहे, दूसरी तरफ विनाश’
 
राजस्थान की संस्कृति का रंगारंग प्रदर्शन
सम्मेलन में राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए हजारों प्रवासी राजस्थानी भाई-बहनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मंच पर लोकनृत्य और लोकगीतों की शानदार प्रस्तुतियों ने माहौल को रंगीन बना दिया। पारंपरिक परिधानों और सांस्कृतिक झलकियों ने प्रवासियों को उनकी मिट्टी की याद दिला दी।
 
प्रवासियों की एकजुटता और योगदान की सराहना
अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि चाहे हम कितनी भी दूर क्यों न चले जाएं, हमारी मिट्टी और संस्कृति से जुड़ाव हमेशा बना रहता है। प्रवासी राजस्थानी न केवल अपनी जड़ों से जुड़े हैं, बल्कि जहां भी रहते हैं वहां की प्रगति में भी योगदान देते हैं। उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, निवेश, पर्यटन, शिक्षा, चिकित्सा और सुरक्षा के क्षेत्र में लगातार सुधार कर रही है, ताकि राज्य को देश का अग्रणी प्रदेश बनाया जा सके।

यह भी पढ़ें- Ajmer News: टूटी सड़कों और गंदगी के खिलाफ युवा कांग्रेस का हल्ला बोल, स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों का घालमेल
 
निवेश और पुनः जुड़ाव का आमंत्रण
कार्यक्रम में राजस्थान के गौरवशाली इतिहास, त्योहारों, उद्योग-व्यापार और सामाजिक सेवा में प्रवासियों की अहम भूमिका पर विशेष प्रकाश डाला गया। मंच से प्रवासी बंधुओं को राजस्थान आकर निवेश करने और अपने राज्य के विकास में योगदान देने का भी आमंत्रण दिया गया।
 
सम्मेलन का समापन आपसी संवाद, सम्मान समारोह और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच हुआ, जिसमें राजस्थान की खुशबू, रंग और अपनापन हर पल महसूस किया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed