{"_id":"68184163a8e65765a6002a37","slug":"rajasthan-bagidora-mla-jaikrishna-patel-trap-case-sachin-pilot-says-there-should-be-cleanliness-in-politics-2025-05-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: बागीदौरा विधायक ट्रैप मामले पर सचिन पायलट बोले- राजनीति में हो स्वच्छता, जांच के बाद सामने आएगा सच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan: बागीदौरा विधायक ट्रैप मामले पर सचिन पायलट बोले- राजनीति में हो स्वच्छता, जांच के बाद सामने आएगा सच
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Mon, 05 May 2025 10:11 AM IST
सार
Jaipur News: सचिन पायलट ने कहा कि राजनीति में जरूरत है कि हम स्वच्छ राजनीति का परिचय दें। जब इस तरीके के प्रकरण सामने आते हैं तो जनता के मन में स्वाभाविक रूप से सवाल उठते हैं कि आखिर यह क्या हो रहा है।
विज्ञापन
मीडिया से मुखातिब होते वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल को 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए ACB द्वारा ट्रैप किए जाने की खबर के बाद सियासी हलकों में हलचल मच गई है। इस प्रकरण पर पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने प्रतिक्रिया दी है।
Trending Videos
यह भी पढ़ें- Rajasthan: घूसखोर MLA जयकृष्ण की आज कोर्ट में पेशी, देर रात तक चली ACB पूछताछ; BJP विधायक पर भी लटक रही तलवार
विज्ञापन
विज्ञापन
सचिन पायलट ने कहा कि राजनीति में जरूरत है कि हम स्वच्छ राजनीति का परिचय दें। जब इस तरीके के प्रकरण सामने आते हैं तो जनता के मन में स्वाभाविक रूप से सवाल उठते हैं कि आखिर यह क्या हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि विधायक का ट्रैप होना जांच का विषय है और अगर जांच में आरोप तथ्यात्मक रूप से सिद्ध होते हैं तो यह प्रदेश के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण होगा।
पायलट ने विधायक राजकुमार रोत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें इस विषय में थोड़ी बहुत जानकारी मिली है और जांच चल रही है। उन्होंने दोहराया कि इस तरह की घटनाएं प्रदेश में नहीं होनी चाहिए और इससे लोकतांत्रिक व्यवस्था को ठेस पहुंचती है।
यह भी पढ़ें- Udaipur: पायलट ने गिरिजा व्यास को दी श्रद्धांजलि, कहा- वे एक प्रेरणास्रोत थीं, महिला सशक्तिकरण को दी नई दिशा
ACB ने बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है और वे फिलहाल एसीबी की हिरासत में हैं। मामले की विस्तृत जांच जारी है।