{"_id":"668f756eb455c11d4803673d","slug":"rajasthan-budget-is-the-finance-minister-s-budget-going-to-satisfy-hindus-and-sanatan-2024-07-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan Budget: क्या हिंदू और सनातन को साधने वाला है वित्तमंत्री का बजट? त्योहार और मंदिरों में करोड़ों खर्च","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan Budget: क्या हिंदू और सनातन को साधने वाला है वित्तमंत्री का बजट? त्योहार और मंदिरों में करोड़ों खर्च
विज्ञापन
सार
वित्त मंत्री दीया कुमारी के पेश किए बजट में मंदिरों, हिंदू त्योहारों और संस्कृत महाविद्यालयों बोलबाला रहा। जानकारों का मानना है कि बजट हिंदू और सनातन धर्म को साधता हुआ नजर आता है।

वित्त मंत्री दीया कुमारी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वर्ष 2024-25 के लिए वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को सुबह 11:00 बजे विधानसभा के पटल पर बजट को पढ़ाना शुरू किया। लगभग दो घंटे से भी ज्यादा समय तक बजट भाषण चला। बजट को कुछ इस तरीके से तैयार किया गया कि बजट हिंदू और सनातन धर्म को साधता हुआ नजर आया।

Trending Videos
भारतीय जनता पार्टी के किसी भी मुख्यमंत्री के शासन ने पूर्व में इस प्रकार से सनातन धर्म को साधते हुए बजट प्रस्तुत नहीं किया गया। दीया कुमारी ने सभी को पीछे छोड़ते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और सनातन धर्म को साधने का भरपूर प्रयास इस बजट में किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वित्त मंत्री दीया कुमारी ने खाटू श्याम जी के जीर्णोद्धार के नाम पर 100 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया। वहीं, दूसरी ओर होली-दिवाली, रक्षाबंधन, नवरात्रि आदि त्योहारों पर 600 से अधिक पुराने मंदिरों की साज सज्जा दिया-बत्ती और प्रसाद की व्यवस्था की जिम्मेदारी सरकार की ओर से सुनिश्चित की।
इसके साथ-साथ राजस्थान के अंदर ज्योतिष को प्रमोट करने का भी एलान वित्त मंत्री ने बजट प्रस्तुति में किया। जयपुर में ज्योतिष विज्ञान केंद्र के लिए 10 करोड़ रुपये की अनुमति दी गई। तीन नए संस्कृत महाविद्यालयों की भी बात आज बजट में कही गई।
जयपुर संस्कृत महाविद्यालय के जीर्णोद्धार की बात भी बजट में शामिल की गई, जिसमें 50 करोड़ की लागत से तीन महाविद्यालय संस्कृत के खोले जाएंगे। 10 करोड़ रुपये की लागत से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जयपुर में बनाया जाएगा। दिल्ली की तर्ज पर ही राजस्थान में भी राजस्थान मंडपम बनाया जाएगा। यह भी प्रस्तावित किया गया है।