सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Rajasthan Issues Aggregator Policy For Gig Worker to Regulate Cab Services

Jaipur News: परिवहन ने एग्रीगेटर पॉलिसी लागू; जानिए कैब कंपनियों और यात्रियों के लिए क्या हैं प्रावधान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: सौरभ भट्ट Updated Fri, 02 Jan 2026 12:22 PM IST
विज्ञापन
सार

राजस्थान में एग्रीगेटर पॉलिसी लागू हुई। कैब किराया सरकार तय करेगी, ड्राइवर को 80% हिस्सा मिलेगा, नियम तोड़ने पर जुर्माना और लाइसेंस रद्द होगा।

Rajasthan  Issues Aggregator Policy  For Gig Worker to Regulate Cab Services
गिग वर्कर के लिए एग्रीगेटर पॉलिसी - फोटो : गिग वर्कर के लिए एग्रीगेटर पॉलिसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान में गिग वर्कर्स और यात्रियों के हितों को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग ने एग्रीगेटर पॉलिसी को औपचारिक रूप से लागू कर दिया है। विभाग ने हाल ही में पॉलिसी का ड्राफ्ट जारी कर सुझाव मांगे थे, जिसके बाद अब संयुक्त शासन सचिव एवं अतिरिक्त आयुक्त परिवहन ओ.पी. बुनकर ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

Trending Videos

नई पॉलिसी के तहत प्रदेश में संचालित सभी कैब और राइड एग्रीगेटर कंपनियों को निर्धारित नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। नियमों की अनदेखी करने पर जुर्माना, लाइसेंस निलंबन या निरस्तीकरण जैसी सख्त कार्रवाई की जा सकेगी। पॉलिसी के अनुसार, किराया अब सरकार तय करेगी और कुल किराए का 80 प्रतिशत हिस्सा वाहन मालिक या ड्राइवर को दिया जाएगा। बिना वैध कारण यात्रा रद्द करने पर ड्राइवर या यात्री से अधिकतम 100 रुपये तक की पेनल्टी वसूली जा सकेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कंपनियों के लिए 24 घंटे सक्रिय कंट्रोल रूम और कॉल सेंटर संचालित करना अनिवार्य किया गया है। मोबाइल एप के जरिए यात्री अपनी लाइव लोकेशन साझा कर सकेंगे और आपात स्थिति में पैनिक बटन दबाते ही सूचना पुलिस और कंट्रोल रूम तक पहुंचेगी।

एग्रीगेटर कंपनियों को पांच साल की अवधि के लिए लाइसेंस जारी किया जाएगा। इसके लिए 10 हजार रुपये आवेदन शुल्क और अधिकतम 5 लाख रुपये तक लाइसेंस फीस निर्धारित की गई है। कंपनियों को हर वर्ष ड्राइवरों की रिफ्रेशर ट्रेनिंग करानी होगी। साथ ही प्रत्येक ड्राइवर के लिए 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा और 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा देना अनिवार्य होगा। संचालन में शामिल किसी भी वाहन की आयु आठ वर्ष से अधिक नहीं हो सकेगी। इसके अलावा, हर कंपनी को राजस्थान में अपना कार्यालय खोलना और एक अधिकृत अधिकारी नियुक्त करना होगा। शिकायतों के निपटारे के लिए ग्रिवेंस ऑफिसर की नियुक्ति भी जरूरी होगी। महिला यात्रियों को महिला ड्राइवर चुनने का विकल्प मिलेगा। नियमों का उल्लंघन करने पर कंपनी का लाइसेंस तीन माह तक निलंबित किया जा सकेगा और एक वित्तीय वर्ष में तीन बार निलंबन या गंभीर अपराध की स्थिति में लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।





 

 


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed