{"_id":"65f681e5ceb33de1a809e0b8","slug":"rajasthan-news-3-accused-of-mewati-gang-who-ran-away-after-snatching-atm-card-in-police-custody-2024-03-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: ATM छीनकर भागे मेवाती गैंग के 3 आरोपी पुलिस हिरासत में, 100 से अधिक वारदातें करना कबूला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: ATM छीनकर भागे मेवाती गैंग के 3 आरोपी पुलिस हिरासत में, 100 से अधिक वारदातें करना कबूला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Sun, 17 Mar 2024 11:08 AM IST
सार
Jaipur: एटीएम से पैसे निकालने गए एक व्यक्ति का कार्ड छीनकर उसके खाते से रुपये निकालने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों के पास से 61 एटीएम कार्ड और करीब दो लाख रुपये बरामद किए गए हैं।
विज्ञापन
पुलिस थाना मानसरोवर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के खातों से रुपए निकालने वाली अन्तराज्यीय मेवाती गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने उनके पास से 61 एटीएम कार्ड और 198600 रुपए बरामद किए हैं।
Trending Videos
दरअसल पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करके सूचना दी थी कि सफेद रंग की एक बिना नंबर की कार में सवार 3-4 लोग वीटी रोड पर पीएनबी बैंक की तरफ उसका एटीएम कार्ड और 80 हजार रुपए लेकर भागे हैं। इस पर पुलिस ने ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाकर थानाधिकारी राजेन्द्र कुमार गोदारा और मुहाना थानाधिकारी मदन कड़वासरा के नेतृत्व में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बस्सी थाना इलाके में कार को रुकवाकर 35 वर्षीय अनवर, 26 वर्षीय साकीर और 23 वर्षीय मोहम्मद अनस निवासी मेवात को दस्तयाब कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामले में मिली जानकारी के अनुसार परिवादी धर्मवीर सिंह ने पुलिस थाना मानसरोवर में शिकायत दी थी कि वीटी रोड स्थित पीएनबी बैंक के एटीएम से रुपये निकलवाने के दौरान दो लड़के पीछे आकर खड़े हो गए और जबरदस्ती एटीएम कार्ड छीनकर बैंक से 50 मीटर की दूरी पर खड़ी कार में बैठकर भाग गए। इसके बाद उन्होंने उसके एटीएम से करीब 85,000 रुपये निकाल लिए। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से कई बैंकों के 61 एटीएम कार्डों के साथ 1,98,600 रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने 100 से ज्यादा वारदातें करना स्वीकर किया है।