{"_id":"68afe622c9059019420b7ed8","slug":"rajasthan-news-after-41-years-palace-on-wheels-goes-private-first-tour-to-reach-jaisalmer-on-sept-21-2025-08-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: 41 साल बाद निजी हाथों में पैलेस ऑन व्हील्स, 21 सितंबर को स्वर्णनगरी जैसलमेर पहुंचेगा पहला फेरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: 41 साल बाद निजी हाथों में पैलेस ऑन व्हील्स, 21 सितंबर को स्वर्णनगरी जैसलमेर पहुंचेगा पहला फेरा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Thu, 28 Aug 2025 10:46 AM IST
विज्ञापन
सार
भारत की शाही धरोहर मानी जाने वाली लग्जरी ट्रेन पैलेस ऑन व्हील अब निजी हाथों में नई चमक-दमक के साथ लौट रही है। इस सीजन का पहला फेरा 17 सितंबर को दिल्ली से रवाना होगा और 21 सितंबर को स्वर्णनगरी जैसलमेर पहुंचेगा।

पैलेस ऑन व्हील्स
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
देश की विभिन्न शाही रेलों में सबसे चर्चित और लोकप्रिय लग्जरी ट्रेन पैलेस ऑन व्हील इस सीजन की पहली यात्रा पर 21 सितंबर को जैसलमेर पहुंचेगी। यह ट्रेन 17 सितंबर को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना होकर जयपुर, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर होते हुए रविवार सुबह जैसलमेर पहुंचेगी।

Trending Videos
26 जनवरी 1982 को शुरू हुई पैलेस ऑन व्हील का 41 साल बाद दो साल पहले निजीकरण कर दिया गया है। पहले रेलवे इसके संचालन और नवीनीकरण का जिम्मा संभालता था, लेकिन यात्रियों की घटती संख्या और लगातार घाटे के बाद अब इसकी कमान निजी कंपनी को सौंप दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: शराब तस्करी का अनोखा तरीका देखकर पुलिस भी रह गई हैरान, 80 लाख का नशा जब्त
ट्रेन को इस सीजन के लिए नया कलेवर दिया गया है। 41 बाथरूमों का रेनोवेशन किया गया है, बायो-टॉयलेट्स लगाए गए हैं, फर्नीचर और लाइटिंग बदली गई है तथा स्थानीय व्यंजनों को खाने के मेन्यू में शामिल किया गया है। इसका उद्देश्य सैलानियों को एक बार फिर से शाही रेल का शाही अनुभव देना है।
पैलेस ऑन व्हील की यात्रा हमेशा से विदेशी सैलानियों की पहली पसंद रही है लेकिन महंगे किराए और कोविड के प्रभाव से यात्रियों की संख्या लगातार गिरती गई। पांच साल पहले पूरे सीजन में केवल 3500 यात्री ही इसमें सवार हुए। कोविड से ठीक पहले यह संख्या 2500 से भी नीचे चली गई थी। स्थिति और बिगड़ने पर इसे दो साल तक बंद करना पड़ा। 2022 में इसे फिर से शुरू किया गया, लेकिन पूरे सीजन में केवल 11 फेरे ही हो पाए। इस बार निजी कंपनी के हाथों में संचालन सौंपने के बाद ट्रेन 33 फेरे करेगी। उम्मीद है कि बदलाव और नए शाही लुक के साथ पैलेस ऑन व्हील का पुराना आकर्षण एक बार फिर लौटेगा।