{"_id":"64927a02d0e53a0ede0b62ea","slug":"rajasthan-news-biparjoy-cyclone-political-statements-ashol-gehlot-satish-pooniya-2023-06-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Biparjoy Cyclone: गहलोत बोले- सिर्फ मकान डूबे, पूनिया का पलटवार- जादूगर जी, अवाम की उम्मीदें भी डूबी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Biparjoy Cyclone: गहलोत बोले- सिर्फ मकान डूबे, पूनिया का पलटवार- जादूगर जी, अवाम की उम्मीदें भी डूबी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: रवींद्र भजनी
Updated Wed, 21 Jun 2023 09:48 AM IST
सार
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बिपरजॉय चक्रवात के प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। फिर ट्विटर पर लिखा कि सिर्फ मकान डूबे हैं, उम्मीदें नहीं डूबने दूंगा। हालांकि, इस पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता सतीश पूनिया ने कहा कि राजस्थान की अवाम की उम्मीदें भी डूब गई हैं।
विज्ञापन
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिपरजॉय चक्रवात के प्रभावित इलाकों बाड़मेर, सिरोही, जालोर का दौरा कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर को लौट आए। उन्होंने ट्विटर पर हवाई सर्वेक्षण का एक वीडियो पोस्ट किया। इसे लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया के बीच सियासी वार-पलटवार शुरू हो गए हैं।
Trending Videos
वीडियो में आपदा का जायज़ा लेते हुए मुख्यमंत्री गहलोत और आपदा राहत मंत्री गोविंद राम मेघवाल हेलीकॉप्टर में बैठे नजर आ रहे हैं। साथ ही लोगों से फील्ड में जानकारी जुटाते और मुलाकात करते नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के साथ सीएम ने एक लाइन लिखी- "सिर्फ मकान डूबे हैं, उम्मीदें नहीं डूबने दूंगा।"
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मुद्दे पर भाजपा के विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता सतीश पूनिया ने ट्वीट किया कि "अफसोस तो यही है जादूगर जी, मकान भी डूब गए और राजस्थान की वाम की उम्मीदें भी"।