{"_id":"68b79e5ce653eb47fe091bd0","slug":"rajasthan-news-flag-march-held-in-baran-ahead-of-festivals-sp-and-collector-appeal-for-peace-and-harmony-2025-09-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: बारांं में 30 अक्टूबर तक के लिए धारा 144 लागू, कलेक्टर, एसपी ने निकाला फ्लैगमार्च, जानिए वजह..","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: बारांं में 30 अक्टूबर तक के लिए धारा 144 लागू, कलेक्टर, एसपी ने निकाला फ्लैगमार्च, जानिए वजह..
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बारां
Published by: सौरभ भट्ट
Updated Wed, 03 Sep 2025 07:18 AM IST
विज्ञापन
सार
बारां में आगामी त्योहारों को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने फ्लैग मार्च किया। SP व कलक्टर ने शांति-सौहार्द बनाए रखने की अपील की। डोल मेले व पर्वों को लेकर सुरक्षा व ट्रैफिक के पुख्ता इंतजाम किए गए।

बारां में फ्लैग मार्च
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सांप्रदायिक रूप से अति संवेदनशील माने जाने वाले राजस्थान के बारां जिलें में 30 अक्टूबर तक के लिए धारा 144 (भारतीय न्याय संहिता में धारा 163) लागू कर दी गई है। आज से हाडौती अंचल में प्रसिद्ध डोल मेला शुरू हो रहा है। इसमें हजारों श्रद्धालुओं की आमद के चलते प्रशासन ने विशेष सुरक्षा, ट्रैफिक और भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था की है। जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने निषेधाज्ञा के आदेश जारी करते हुए कहा है कि बारां सांप्रदायिक रूप से अति संवेदन शील जिला है। बारां में बारा बफात, अनन्त चतुर्दशी, डोल एकादशी, नवरात्र, महानवमी, विजय दशमी और दीपावली जैसे त्योहार मनाए जाएंगे। इन त्योहारों पर यहां जुलूस, शोभायात्राएं और झांकियां निकाली जाएंगी जिनमें अत्यधिक जनसमूह के एकत्र होने की संभावना रहती है। इनमें राजनैतिक, सामाजिक व धार्मिक व्यक्तियों के आगमन से जन जीवन प्रभावित होता है और लोकशांति भंग होने की संभावना हो सकती है। इसे ध्यान में रखते हुए संपूर्ण बारां जिले में 30 अक्टूबर तक धारा 144 लागू की गई है।
यह भी पढें- School Girl Rape Case: पीड़िता आरोपी संग पहले माहीडैम, फिर एक अन्य स्थान पर गई थी; पुलिस जांच में ऐसा खुलासा
डोल एकादशी के लिए फ्लैग मार्च
आज बारां में डोल एकादशी का मेला है। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से मंगलवार को जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस एवं प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर, पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर दिवांशु शर्मा सहित बड़ी संख्या में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बल ने मुख्य मार्गों एवं भीड़-भाड़ वाले इलाकों में गश्त कर लोगों से संवाद स्थापित किया और शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की। जिला कलक्टर ने आमजन से कहा कि त्योहारों के इस मौसम में सभी धर्मों एवं वर्गों के लोग आपसी भाईचारे और सद्भाव की मिसाल कायम करें तथा अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाने की जानकारी भी दी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों में सुरक्षा की भावना जगाना और असामाजिक तत्वों को सख्त संदेश देना है। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि आगामी दो महीनों में प्रमुख पर्वों का आयोजन होगा। वहीं 3 सितम्बर बुधवार से हाड़ौती का प्रसिद्ध डोल मेला प्रारंभ हो रहा है, जिसके चलते जिले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की आवाजाही रहेगी। प्रशासन ने इसके लिए भी सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

Trending Videos
यह भी पढें- School Girl Rape Case: पीड़िता आरोपी संग पहले माहीडैम, फिर एक अन्य स्थान पर गई थी; पुलिस जांच में ऐसा खुलासा
विज्ञापन
विज्ञापन
डोल एकादशी के लिए फ्लैग मार्च
आज बारां में डोल एकादशी का मेला है। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से मंगलवार को जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस एवं प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर, पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर दिवांशु शर्मा सहित बड़ी संख्या में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बल ने मुख्य मार्गों एवं भीड़-भाड़ वाले इलाकों में गश्त कर लोगों से संवाद स्थापित किया और शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की। जिला कलक्टर ने आमजन से कहा कि त्योहारों के इस मौसम में सभी धर्मों एवं वर्गों के लोग आपसी भाईचारे और सद्भाव की मिसाल कायम करें तथा अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाने की जानकारी भी दी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों में सुरक्षा की भावना जगाना और असामाजिक तत्वों को सख्त संदेश देना है। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि आगामी दो महीनों में प्रमुख पर्वों का आयोजन होगा। वहीं 3 सितम्बर बुधवार से हाड़ौती का प्रसिद्ध डोल मेला प्रारंभ हो रहा है, जिसके चलते जिले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की आवाजाही रहेगी। प्रशासन ने इसके लिए भी सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं।