सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Rajasthan News Jaipur Demand for Separate Bhil Pradesh in Maharally Know Tribal Demands News in Hindi

Bhil Pradesh Demand: राजस्थान में क्यों हो रही अलग भील प्रदेश की मांग, जानें सांसद राजकुमार रोत क्या बोले

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: अरविंद कुमार Updated Fri, 19 Jul 2024 12:51 PM IST
सार

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में आदिवासियों के प्रमुख तीर्थ स्थल मानगढ़ धाम से गुरुवार को चार राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के 49 जिलों को मिलाकर भील प्रदेश बनाने की मांग फिर जोरों से उठी। चारों राज्यों से आदिवासी समाज के हजारों लोग मानगढ़ धाम पहुंचे।
 

विज्ञापन
Rajasthan News Jaipur Demand for Separate Bhil Pradesh in Maharally Know Tribal Demands News in Hindi
भील प्रदेश की मांग - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान में अलग भील प्रदेश की मांग को लेकर गुरुवार को हुई आदिवासी महारैली ने सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना कर दिया है। लेकिन सियासत अलग ढंग से सोचती और देखती है। सवाल यह है कि अलग भील प्रदेश की मांग क्यूं की जा रही है? सियासत से इसका कितना लेना देना है और हिंदू बनाम गैर हिंदू का मुद्दा इसमें क्यूं उछाला जा रहा है?

Trending Videos


भील प्रदेश की मांग को लेकर बांसवाड़ा के मानगढ़ में चार राज्यों के आदिवासी जुटे हैं। इस सांस्कृतिक महारैली में वक्ताओं ने चार राज्यों के 49 जिले मिलाकर नया भील प्रदेश बनाने की मांग की है। हालांकि, यह मांग नई नहीं है। पिछले लोकसभा चुनावों से ठीक पहले भी यह मुद्दा गरमाया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


भारत आदिवासी पार्टी से सांसद राजकुमार रोत के चुनावी प्रचार में यह मुद्दा सबसे अहम था। इसका फायदा भी मिला। उन्होंने लोकसभा चुनावों में राजस्थान की आदिवासी बेल्ट के सबसे कद्दावर नेता महेंद्रजीत मालवीय को हरा दिया। अब तक महेंद्रजीत सिंह मालवीय ट्राइबल बेल्ट का सबसे बड़ा चेहरा माने जाते थे। लेकिन अब राजकुमार रोत ने उन्हें रिप्लेस कर दिया है।

राजस्थान की 25 विधानसभाओं पर सीधा असर
आदिवासियों का मुद्दा राजस्थान की सियासत के लिए कितना अहम है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महारैली से ठीक पहले बीजेपी के दलित नेता मदन दिलावर को भरे सदन में आदिवासियों को लेकर दिए गए अपने बयान के लिए माफी मांगनी पड़ गई। राजस्थान की ही बात करें तो यहां आठ जिले, 92 लाख आबादी, 25 विधानसभाएं आदिवासी बेल्ट का हिस्सा है। इनमें से 17 सीटें तो आदिवासियों के लिए रिजर्व हैं।

बीजेपी और कांग्रेस का भी फोकस
हालांकि, इस बार चुनावों में भारत आदिवासी पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है। लेकिन एक असरे तक यही आदिवासी नेता इन दोनों पार्टियों पर आरोप लगाते रहे कि अलग भील प्रदेश की मांग कर रहे आदिवासी नेताओं को पीछे धकेलने के लिए ये दोनों पार्टियां यहां एक हो जाती रही हैं।

आदिवासी बेल्ट कांग्रेस और बीजेपी के लिए भी बहुत अहम है। बीते एक साल में यहां कांग्रेस और भाजपा के नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सीएम अशोक गहलोत सहित तमाम बड़े नेता यहां लगातार दौरे करते रहे हैं।

इन जिलों को भील प्रदेश में शामिल करने की मांग

  • राजस्थान: बांसवाड़ा, डूंगरपुर, बाड़मेर, जालोर, सिरोही, उदयपुर, झालावाड़, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, कोटा, बारां और पाली
  • गुजरात: अरवल्ली, महीसागर, दाहोद, पंचमहल, सूरत, बड़ोदरा, तापी, नवसारी, छोटा उदेपुर, नर्मदा, साबरकांठा, बनासकांठा और भरूच
  • मध्यप्रदेश: इंदौर, गुना, शिवपुरी, मंदसौर, नीमच, रतलाम, धार, देवास, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, बड़वानी और अलीराजपुर
  • महाराष्ट्र: नासिक, ठाणे, जलगांव, धुले, पालघर, नंदुरबार और वलसाड़

Rajasthan News Jaipur Demand for Separate Bhil Pradesh in Maharally Know Tribal Demands News in Hindi
राजकुमार रोत - फोटो : अमर उजाला

भील प्रदेश की मांग को लेकर सांसद राजकुमार रोत से खास बातचीत
राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के 49 जिलों को मिलाकर अलग भील प्रदेश की मांग कर रही भारत आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत का कहना है, यह मांग आजादी से पहले की है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर आजादी से पहले से आंदोलन चलते रहे हैं। पहले बीजेपी-कांग्रेस के कई नेता भी इसका समर्थन कर चुके हैं। अमर उजाला से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए सांसद राजकुमार रोत ने इस मुद्दे से जुड़े सवालों के जवाब दिए। पेश है बातचीत के अंश...

सवाल: भील प्रदेश की मांग को लेकर गुरुवार को महारैली हुई, अचानक यह मांग क्यों की जा रही?

यह मांग नई नहीं है। आजादी से पहले से यह मांग चली आ रही है। आदिवासी के आराध्य गोविंद गुरु ने भील प्रदेश की मांग को लेकर आंदोलन किया था। यहां तक की अंग्रेजों के समय भी इस हिस्से को भील प्रदेश के रूप में दर्शाया जाता था। कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं ने भी समय-समय पर भील प्रदेश की मांग का समर्थन किया है। हमारी पार्टी भी इस मांग को लेकर आंदोलन कर रही है। 

सवाल: सरकार के टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने तो कहा है कि जाति के अधार पर स्टेट नहीं बन सकता?

हमारी मांग जाति के आधार पर नहीं है। यह मांग क्षेत्रीयता और रहन-सहन, बोलचाल और परंपराओं के आधार पर की जा रही है। क्षेत्रीय आधार पर राजस्थान में पहले भी राज्यों का गठन हुआ है। इसके अलावा भी अन्य कई मुद्दे हैं, जिनके आधार पर हम अलग भील प्रदेश की मांग कर रहे हैं।

सवाल: आप कांग्रेस के साथ गठबंधन में हैं, लेकिन अलग भील प्रदेश की मांग को लेकर अब तक कांग्रेस ने आधिकारिक रूप से कोई बयान आपके समर्थन में क्यों नहीं दिया?

कांग्रेस ही नहीं बीजेपी के नेताओं ने भी समय-समय पर अलग भील प्रदेश की मांग उठाई है। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए महेंद्रजीत मालवीय भी अलग भील प्रदेश की मांग उठा चुके हैं। लेकिन हम इस मुद्दे को उठा रहे हैं तो श्रेय छिन जाने के डर से कांग्रेस और बीजेपी के नेता इस मामले में कुछ भी बोलने से झिझक रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed