{"_id":"671b774fd29da9355508689d","slug":"rajasthan-news-minister-ate-dal-and-roti-with-women-laborers-emotional-woman-said-this-is-the-real-leader-2024-10-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: मंत्री ने महिला मजदूरों के साथ खाई दाल-रोटी, भावुक महिला बोली- ये छै गरीब लोगां का असली नेता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: मंत्री ने महिला मजदूरों के साथ खाई दाल-रोटी, भावुक महिला बोली- ये छै गरीब लोगां का असली नेता
jaipur
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Sat, 26 Oct 2024 09:45 AM IST
सार
रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र के गांव देवली खुर्द जाते समय शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने भावपुरा के बालाजी मंदिर में भगवान के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने वहां काम कर रही महिला मजदूरों के साथ उनके टिफिन की दाल-रोटी खाई और उनकी समस्याएं सुनीं।
विज्ञापन
राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर आज अपने विधानसभा क्षेत्र के देवली खुर्द गांव में आयोजित सरकार आपके द्वार समस्या समाधान शिविर में शामिल होने पहुंचे। मार्ग में भावपुरा गांव में श्री बालाजी मंदिर पर रुककर मंत्रीजी ने बालाजी महाराज के दर्शन किए। इस दौरान खेत में काम कर रही मजदूर महिलाओं ने मंत्रीजी को अपनी समस्याएं बताईं। उन्होंने बड़ी सहजता के साथ जमीन पर बैठकर सभी महिलाओं की बात सुनी।
Trending Videos
बातों-बातों में महिलाओं ने मंत्रीजी को बताया कि सुबह-सवेरे काम पर निकल जाती हैं और भोजन भी खेत पर ही करती हैं। उन्होंने पूछा कि मुझे खाना खिलाओगी, इस पर महिलाएं खामोश हो गईं। फिर एक महिला ने कहा, आप हमारा बनाया भोजन खाओगे। दिलावर ने महिला के इस प्रश्न पर हां कहा और महिला मजदूरों के साथ बैठकर उनके टिफिन से दाल-रोटी खाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंत्रीजी को अपने हाथों से बना भोजन करते देख महिलाएं बहुत प्रसन्न और आश्चर्यचकित थीं। महिलाओं ने कहा कि सभी नेता हर बार चुनाव में बस्ती में वोट मांगने तो आते हैं परंतु इस तरह से हम जैसे गरीब लोगों के हाथ से बना खाना किसी नेता ने नहीं खाया। ये तो बड़े मंत्री हैं। एक महिला ने तो भावुक होकर यहां तक कह दिया कि ये छै म्हा क जैसा गरीब लोगां का असली नेता।