{"_id":"68675d6f7f586c74e90ac4d1","slug":"rajasthan-news-notice-to-vacate-government-residence-to-former-mlas-including-hanuman-beniwal-2025-07-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: हनुमान बेनीवाल सहित पूर्व विधायकों को सरकारी आवास खाली करने का नोटिस, 11 जुलाई तक मांगा जवाब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: हनुमान बेनीवाल सहित पूर्व विधायकों को सरकारी आवास खाली करने का नोटिस, 11 जुलाई तक मांगा जवाब
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Fri, 04 Jul 2025 10:19 AM IST
विज्ञापन
सार
पूर्व विधायक हनुमान बेनीवाल समेत दो अन्य को अभी तक सरकारी आवास खाली नहीं किए जाने को लेकर नोटिस जारी किया गया है। देर रात इनके सरकारी आवास पर चस्पा किया गया ये नोटिस बताता है कि बिना अधिकृत हक के सरकारी संपत्तियों पर कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

राजस्थान
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी जयपुर में सांसद हनुमान बेनीवाल, उनके भाई व पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल तथा पूर्व विधायक पुखराज गर्ग को सरकारी आवास खाली नहीं करने के मामले में बेदखली नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस सम्पदा अधिकारी और एडीएम (ज्यूडिशियल) की ओर से जारी किया गया है, जिसमें तीनों को 11 जुलाई तक जवाब देने के लिए कहा गया है।

Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूडी विभाग ने ज्योति नगर और जालूपुरा क्षेत्र के सरकारी आवासों को लेकर परिवाद दर्ज कराया था, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है। इन नेताओं को विधायक न रहते हुए भी अब तक आवास खाली न करने पर पहले भी नोटिस भेजे जा चुके हैं लेकिन इनकी तरफ से कोई ठोस जवाब नहीं मिला था।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: बेनीवाल की नकारात्मक राजनीति क्षणिक, भाजपा की विकास यात्रा स्थायी, मदन राठौड़ बोले
इस मामले में सबसे बड़ी कार्रवाई बीती देर रात हुई, जब हनुमान बेनीवाल के जालूपुरा स्थित सरकारी आवास पर बेदखली नोटिस चस्पा किया गया। ये नोटिस सरकार की ओर से यह संकेत स्पष्ट है कि अब बिना अधिकृत हक के सरकारी संपत्तियों पर कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस पूरे मामले ने राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मचा दी है। अब देखना होगा कि संबंधित जनप्रतिनिधि 11 जुलाई तक क्या जवाब देते हैं और स्वेच्छा से आवास खाली करते हैं या प्रशासन को अगली कार्रवाई करनी पड़ेगी।