{"_id":"67b99a9345ec6c2a7c04031a","slug":"rajasthan-news-unity-no-factions-one-voice-raje-s-mantra-to-madan-rathore-for-stronger-organization-2025-02-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: एकजुट, नो गुट और एक मुख रहने से ही संगठन को मजबूती मिलेगी, राजे ने मदन राठौड़ को दिया मंत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: एकजुट, नो गुट और एक मुख रहने से ही संगठन को मजबूती मिलेगी, राजे ने मदन राठौड़ को दिया मंत्र
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Sat, 22 Feb 2025 03:07 PM IST
सार
मदन राठौड़ के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चुने जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि आपने संगठन और सरकार के बीच जो समन्वय बिठाया है वो तारीफ के काबिल है। उन्होंने उपचुनावों पार्टी की जीत पर कहा कि आपके समन्वय के कारण ही यह संभव हुआ है।
विज्ञापन
राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्विरोध निर्वाचन पर बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मदन राठौड़ को लोकप्रियता का मंत्र देते हुए कहा कि आपके एकजुट, नो गुट और एक मुख रहने से ही संगठन को मजबूती मिलेगी।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि पिछले 7 महीने में हमने देखा कि आपने संगठन और सरकार के बीच जो समन्वय बिठाया है, वो तारीफ के काबिल है। राजे बोलीं कि उपचुनावों में भाजपा को जो 5 सीटें मिली हैं, वो एक मुश्किल काम था, लेकिन आपके समन्वय के चलते यह संभव हुआ है।
राजे ने मदन राठौड़ से कहा कि राजनीति में अपनों को आगे लाना और किसी को पीछे छोड़ना होता ही है। राजे बोलीं, आज हम इस लायक नहीं हैं पर आप जब अपनी नई टीम बनाएं तो सभी का ध्यान जरूर रखें। राजे ने राठौड़ को याद दिलाया कि आपका राजनीतिक जीवन काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है, जब नीचे था तो आप हमारे साथ और हम आपके साथ खडे़ थे, राजे बोले कि इसलिए हर कार्यकर्ता को यह ध्यान रखना चाहिए कि पार्टी हमारा ध्यान रखती है, हमें भी पार्टी के लिए समर्पित रहना है।
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल की चुटकी लेते हुए कहा कि हमारे निडर प्रभारी जो मन में आता है, वह बात भी बाकी के साथ रख देते हैं। आज आपको पहली बार सुना है बड़ा मजा आया। राजे बोलीं गुजरात और राजस्थान में फर्क है, राजस्थान की तासीर अलग है, यहां लोगों को अपना बनाने के लिए उनके दिल को जीतना पड़ता है, इसलिए सरकार और संगठन को मिलकर जनता के दिल में जगह बनानी होगी।