सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Rajasthan Politics Sachin Pilot asked Two thousand rupee notes are being closed, what is the basis of this

Rajasthan Politics: सचिन पायलट ने पूछा- दो हजार रुपये के नोट बंद किए जा रहे हैं, इसका आधार क्या है?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: अरविंद कुमार Updated Sun, 21 May 2023 10:20 AM IST
सार

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर किए जाने को लेकर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 2,000 रुपये के नोट बंद किए जा रहे हैं, इसका आधार क्या है?

विज्ञापन
Rajasthan Politics Sachin Pilot asked Two thousand rupee notes are being closed, what is the basis of this
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दो हजार रुपये के नोट बंद करने का मामला आरबीआई की घोषणा के बाद कांग्रेस नेता बीजेपी पर लगातार निशाना साध रहे हैं। अब राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और इन दिनों काफी चर्चा में रहने वाले सचिन पायलट ने बयान दिया है।

Trending Videos


राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा, जब नोटबंदी हुई तब कहा गया था कि काला धन समाप्त, विदेश से धन वापस आएगा। लेकिन यह नहीं हुआ, अब अचानक सूचना आई कि दो हजार रुपये के नोट बंद हो रहे हैं। लेकिन इसका आधार क्या है?
विज्ञापन
विज्ञापन


जब इसे लाया गया तो इसका लक्ष्य क्या था और जब बंद किए जा रहे हैं, तब क्या है इसका लक्ष्य? क्योंकि लोगों को बेवजह तकलीफ देना ठीक नहीं है। सरकार ने बिना सोचे समझे जो कदम पहले उठाए थे, उसी के रास्ते पर वे अब भी चल रही है।

गौरतलब है कि आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर आर गांधी ने शुक्रवार को कहा कि 2,000 रुपये के बैंक नोट वापस लेने से काले धन पर रोक लगाने में काफी हद तक नियंत्रण पाया जा सकेगा क्योंकि लोग यह नोट जमा कर रहे हैं। गांधी ही वर्ष 2016 में 500 और 1,000 रुपये के नोट चलन से हटाये जाने के समय आरबीआई में मुद्रा विभाग के प्रमुख थे।



इस फैसले पर केंद्र की काफी आलोचना हो रही है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरबीआई के फैसले पर शनिवार को कहा कि केन्द्र सरकार अपने ही फैसले को सात साल बाद बदल रही है यह ‘थूक कर चाटने जैसा है। बघेल ने कहा, ‘‘अब 2000 रुपए के नोट बंद कर दिए हैं। इसमें गिनाएं क्या कारण है? आरबीआई से हम पूछना चाहते हैं, बंद क्यों किए हैं? वैसे तो आप ने 2019 से छापना बंद कर दिया लेकिन आज 2023 है अब अचानक इसको बंद कर दिया। इसका कारण क्या है?

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed