{"_id":"66b062962902e0850d0898c9","slug":"rajasthan-weather-heavy-rain-in-rajasthan-321-mm-rain-in-tonk-torrential-rain-in-shahpura-bhilwara-bundi-2024-08-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan Weather : राजस्थान में जोरदार बारिश, टोंक में 321MM पानी बरसा, शाहपुरा, भीलवाड़ा, बूंदी में मूसलाधार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan Weather : राजस्थान में जोरदार बारिश, टोंक में 321MM पानी बरसा, शाहपुरा, भीलवाड़ा, बूंदी में मूसलाधार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Mon, 05 Aug 2024 10:57 AM IST
विज्ञापन
सार
प्रदेश में सोमवार को ज्यादातर इलाकों में बहुत तेज बारिश हो रही है। टोंक में सबसे ज्यादा 321 एमएम बरसात हुई है। शाहपुरा, भीलवाड़ा, बूंदी, अजमेर, बारां, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, जोधपुर ग्रामीण, केकड़ी, पाली में भी लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है।

राजस्थान
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश ने बाढ़ के हालात पैदा कर दिए हैं। बीते 24 घंटों में टोंक जिले में सबसे ज्यादा 321 एमएम बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा शाहपुरा में 213, बूंदी में 226, भीलवाड़ा में 206, अजमेर में 155, बारां में 185 और बूंदी में 190 एमएम बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अधिकांश भागों में आज आद्रता की मात्रा 75 से 100 प्रतिशत तक है, जिससे आने वाले 24 घंटों में तेज बारिश के आसार बन रहे हैं।

Trending Videos
राजस्थान की लाइफ लाइन माने जाने वाले सबसे बड़े बीसलपुर बांध में भी पानी की जोरदार आवक शुरू हो गई है। जल संसाधन विभाग के अनुसार बीसलपुर में फिलहाल करीब 50 क्यूबिक मीटर प्रति सेकंड पानी की आवक हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोटा बैराज, कालीसिंध, पांचना के गेट खुले
भारी बारिश के चलते प्रदेश के अन्य बांधों में भी जबरदस्त आवक हो रही है। तेज आवक के चलते कोटा बैराज, कालीसिंध और पांचना बांध के गेट खोल दिए गए हैं। कालीसिंघ के 4, कोटा बैराज के 3 और पांचना बांध का एक गेट खोल दिया गया है।