{"_id":"67c12bfeb9d83d9562030ceb","slug":"rajasthan-weather-update-weather-changed-again-in-rajasthan-imd-issued-rain-alert-for-these-districts-2025-02-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर पलटा मौसम, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर पलटा मौसम, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Fri, 28 Feb 2025 08:53 AM IST
सार
राजस्थान में फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इसके प्रभाव से आज झुंझुनू, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान तेज हवाएं चलने के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।
विज्ञापन
राजस्थान
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इसके चलते पश्चिमी इलाकों में मौसम बदलता नजर आ रह है। मौसम विभाग ने अगले 2 सप्ताह का पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें 1 मार्च तक प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। गुरुवार को राज्य के गंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई तथा शेष इलाकों में मौसम शुष्क रहा।
Trending Videos
वहीं आज बीकानेर, झुंझुनू, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान इनमें से कई स्थानों पर तेज हवाएं चलने तथा आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटे के अंदर प्रदेश के उत्तर पश्चिमी हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा। इससे मौसम में बदलाव आएगा, जिससे जयपुर और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते अगले दो-तीन दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 1-3 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीते 24 घंटों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान की स्थिति इस प्रकार रही। सबसे अधिक अधिकतम तापमान जालौर में 36.3 डिग्री सेल्सियस तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान सिरोही में 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अजमेर में 17.7 डिग्री, जयपुर में 19.3 डिग्री, सीकर में 17 डिग्री, कोटा में 17.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 15.4 डिग्री, बाड़मेर में 21.9 डिग्री, जैसलमेर में 18.0 डिग्री, जोधपुर में 18.9 डिग्री, बीकानेर में 21.4 डिग्री, चूरू में 19.8 डिग्री, श्री गंगानगर में 18 और माउंट आबू में 11 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।