सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaisalmer News ›   Monsoon will be active again in Jaisalmer: Yellow alert for next four days, heavy rain warning

Jaisalmer Weather: शहर में फिर बदलेगा मौसम, 14 से 17 तक बारिश का यलो अलर्ट; मिलेगी गर्मी से राहत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जैसलमेर Published by: जैसलमेर ब्यूरो Updated Mon, 14 Jul 2025 04:10 PM IST
सार

जैसलमेर में उमस और गर्मी के बाद अब 17 जुलाई तक बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश से किसानों को राहत और फसलों को लाभ मिल सकता है।

विज्ञापन
Monsoon will be active again in Jaisalmer: Yellow alert for next four days, heavy rain warning
मानसून की वापसी, उमस और गर्मी से मिलेगी राहत
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान के जैसलमेर जिले में पिछले कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा था। बारिश का दौर थमने के बाद मौसम ने अचानक करवट बदली और गर्म हवाओं व तेज धूप के कारण तापमान में इजाफा देखने को मिला। रविवार को आसमान में हल्के बादल जरूर छाए रहे, लेकिन दोपहर बाद सूर्य की तीखी किरणों ने लोगों को एक बार फिर चुभन भरी गर्मी का अहसास कराया। अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया, जिससे लोग छांव और ठंडक की तलाश में नजर आए।

Trending Videos


लेकिन, अब मौसम में एक बार फिर बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है। कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल गालव के अनुसार, सोमवार यानी 14 जुलाई से जिले में एक बार फिर मानसून सक्रिय होगा। मौसम विभाग ने 14 से 17 जुलाई तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान जिले के विभिन्न हिस्सों में मध्यम से लेकर भारी बारिश की संभावना जताई गई है। खासकर 16 और 17 जुलाई को कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश की चेतावनी भी दी गई है, जिससे स्थानीय प्रशासन को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: सावन के पहले सोमवार को झमाझम बारिश, माचिंद गांव में पानी भरा, माचिस के जैसी बही गाड़ियां

बारिश के इस संभावित दौर के चलते तापमान में भी गिरावट आने की संभावना है, जिससे क्षेत्रवासियों को गर्मी और उमस से राहत मिल सकती है। पिछले दिनों जिले के कुछ इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गई थी, जिसका असर अब खेतों में भी नजर आने लगा है। रबी फसलों की बुआई की तैयारी में जुटे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। खेतों में नमी बनी रहने से फसलों की जड़ों को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें:  जयपुर के प्रोजेक्ट मैनेजर का माली में अपहरण, पत्नी बोलीं– मोदीजी मेरा सुहाग वापस ला दीजिए

डॉ. गालव ने जानकारी दी कि आगामी सप्ताह भर तक जैसलमेर जिले में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। जैसलमेर में इस सीजन में सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज की जा सकती है। यदि ऐसा होता है, तो यह स्थिति कृषि क्षेत्र के लिए बेहद अनुकूल सिद्ध होगी।  

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed