Jaisalmer News: पुष्करणा दिवस पर निकाली शोभायात्रा, मिस्टर डेजर्ट-मिस मूमल की झांकी रही आकर्षण का केंद्र
जैसलमेर में पुष्करणा दिवस पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें मिस्टर डेजर्ट और मिस मूमल की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। शाम को पुष्करणा वृद्धाश्रम में प्रतिभा सम्मान समारोह और सामूहिक स्नेह भोज का आयोजन किया गया।
विस्तार
जैसलमेर में पुष्करणा दिवस के उपलक्ष्य पर पुष्करणा न्याति ट्रस्ट द्वारा शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के बच्चे, युवा, बुजुर्ग और महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मां उष्ट वाहिनी के उपासक पुष्करणा ब्राह्मण समाज द्वारा आज के दिन को विशेष रूप से मनाया जाता है।
शोभायात्रा सोनार दुर्ग की अखे प्रोल से रवाना होकर गोपा चौक, भाटिया मार्केट, जिंदानी चौकी से होती हुई गांधी चौक स्थित पुष्करणा भवन पहुंची। शोभायात्रा में रंग-बिरंगी झांकियों में संस्कृति की झलक देखने को मिली। जिसमें मां उष्टवाहिनी, मां सरस्वती, श्रीकृष्ण-राधा और होली पर नगर आराध्य देव के मंदिर में होने वाले विशेष फागोत्सव का नाटक रचते हुए झांकी तैयार की गई। वहीं, मिस्टर डेजर्ट और मिस मूमल की नाट्य रूपांतरण की झांकी आकर्षण का केंद्र रही।
ये भी पढ़ें: दौसा में निकाली गई पंच महादेव ध्वज पदयात्रा, गुलाल उड़ाकर श्रद्धालुओं ने किया स्वागत
पुष्करणा भवन में गणेश स्तुति के बाद झांकी में हिस्सा लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। तत्पश्चात न्यात प्रसादी का आयोजन किया गया। वहीं, शाम को पुष्करणा वृद्धाश्रम में समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इसमें समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वालों समेत युवा, सीए, सीएस, डॉक्टर और इंजीनियर बने युवाओं का सम्मान किया गया। साथ ही, सरकारी नौकरी में चयनित समाज के होनहारों, दसवीं, बारहवीं, ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।
ये भी पढ़ें: बारिश से हर तरफ पानी ही पानी, सड़कें लबालब, गांव का संपर्क टूटा, छत पर फंसे लोग, तस्वीरें