सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaisalmer News ›   Suspicious death of RLP worker, serious allegations against police in note, supporters sit on dharna

Rajasthan: सीने पर एमपी बेनीवाल का टैटू, मरने से पहले पत्र लिखा, कहा- पुलिस किसी को भी मार सकती है; मामला क्या

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जैसलमेर Published by: जैसलमेर ब्यूरो Updated Tue, 26 Aug 2025 08:04 PM IST
सार

जैसलमेर में आरएलपी कार्यकर्ता की संदिग्ध मौत के बाद हड़कंप मच गया है।  अन्य पार्टी कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए हैं। सुसाइड नोट में पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। हनुमान बेनीवाल ने दुख जताया है। मृतक के सीने में बेनीवाल का टैटू भी बना हुआ है।

विज्ञापन
Suspicious death of RLP worker, serious allegations against police in note, supporters sit on dharna
Rajasthan News : आरएलपी कार्यकर्ता ने किया सुसाइड। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) कार्यकर्ता की मौत के बाद राजस्थान में हड़कंप मचा हुआ है। जैसलमेर ज़िले के भणियाणा थाना क्षेत्र के रातड़िया गांव में सोमवार शाम को हुई एक दुखद घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। 20 वर्षीय युवक दूदाराम सारण, जो आरएलपी से कार्यकर्ता के रूप में जुड़ा हुआ था, अपने ही घर के आंगन में बने हौद में मृत अवस्था में मिला। युवक की मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं, क्योंकि घटनास्थल से एक कथित सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें पुलिस और कुछ लोगों पर सीधे आरोप लगाए गए हैं। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि मृतक बेनीवाल का टैटू भी बनवाया था।
Trending Videos

विज्ञापन
विज्ञापन


सोमवार शाम करीब 6 बजे दूदाराम का शव घर में बने पानी के हौद में पाया गया। परिजनों और पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर रात 8 बजे भणियाणा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की मोर्चरी में रखवाया गया।

नोट में लगाए पुलिस पर गंभीर आरोप
शव के पास से मिले एक पत्र में दूदाराम ने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल को संबोधित करते हुए लिखा कि जोधपुर जिले का एक युवक उसे लगातार फोन और मैसेज के जरिए धमका रहा था और जीने नहीं दे रहा था। पत्र में यह भी उल्लेख है कि फलोदी के मतोड़ा थाना पुलिस अधिकारी उस युवक का साथ दे रहे हैं। नोट में दूदाराम ने यह तक लिखा कि “राजस्थान की पुलिस इतनी गिर चुकी है कि 1-2 लाख रुपये के लिए किसी की भी जान ले सकती है।”

गुमशुदगी मामले से जुड़ा था विवाद
थाना प्रभारी के अनुसार, कुछ समय पहले मतोड़ा थाना इलाके में एक युवती की गुमशुदगी का मामला सामने आया था। उस प्रकरण में दूदाराम को युवती के साथ पकड़कर पुलिस ने लड़की को परिजनों और दूदाराम को उसके मामा के हवाले कर दिया था। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि उसी मामले से जुड़े तनाव और दबाव के चलते दूदाराम मानसिक रूप से परेशान हुआ होगा।

समर्थकों का विरोध और धरना
मंगलवार सुबह जब दूदाराम का शव पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी की मोर्चरी में रखा गया तो परिजन और RLP कार्यकर्ता अस्पताल के बाहर एकत्रित हो गए। उन्होंने शव उठाने से इनकार करते हुए धरना शुरू कर दिया। समर्थकों की मांग है कि युवक की मौत की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।

ये भी पढ़ें-  Rajasthan News: धांधली करने वालों पर आरपीएससी सख्त, 415 अभ्यर्थी भर्ती परीक्षाओं से आजीवन के लिए हुए डिबार

हनुमान बेनीवाल का टैटू और दुबई भेजने की तैयारी
दूदाराम खुद को नागौर सांसद और RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल का कट्टर समर्थक मानता था। उसने अपने सीने पर हनुमान बेनीवाल का टैटू भी बनवा रखा था। बताया जा रहा है कि परिजन उसे राजनीति से दूर रखने के लिए विदेश (दुबई) में रोजगार दिलाने की तैयारी में थे, लेकिन उससे पहले ही यह दुखद घटना हो गई। पुलिस फिलहाल इस मामले को हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच रही है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी।

ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics: प्रदेश में बाढ़ के साथ बढ़ी सियासी जंग, डोटासरा और जूली हमलावर; इन मुद्दों पर की घेराबंदी

हनुमान बेनीवाल ने जताया दुख
इस घटना पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया X पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा कि “जैसलमेर जिले के रातड़िया निवासी और RLP परिवार के सदस्य दूदाराम सारण की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु अत्यंत दुखद है। मैंने राजस्थान पुलिस के उच्च अधिकारियों से मामले की गंभीरता को लेकर बात की है। पार्टी के कार्यकर्ता जैसलमेर, बाड़मेर और बालोतरा से भणियाणा पहुंचकर परिजनों से मिलें और उन्हें संबल प्रदान करें।”
बेनीवाल ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि पूरे RLP परिवार की संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं।

जैसलमेर में RLP कार्यकर्ता की संदिग्ध मौत

जैसलमेर में RLP कार्यकर्ता की संदिग्ध मौत

 

जैसलमेर में RLP कार्यकर्ता की संदिग्ध मौत

जैसलमेर में RLP कार्यकर्ता की संदिग्ध मौत

 

जैसलमेर में RLP कार्यकर्ता की संदिग्ध मौत

जैसलमेर में RLP कार्यकर्ता की संदिग्ध मौत

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed