{"_id":"6969e5c65a5c23dd0905d4b8","slug":"jalore-family-on-motorcycle-injured-in-collision-with-bolero-mother-and-daughter-in-serious-condition-jalore-news-c-1-1-noi1335-3847861-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalore: बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार परिवार घायल, 20 मीटर तक घिसटते हुए दूसरी कार से टकराई गाड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalore: बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार परिवार घायल, 20 मीटर तक घिसटते हुए दूसरी कार से टकराई गाड़ी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालोर
Published by: जालौर ब्यूरो
Updated Fri, 16 Jan 2026 03:43 PM IST
विज्ञापन
सार
Jalore: गाड़ी चलाते समय फोन चलाना कितना जोखिम भरा है, इसका नजारा एक बार फिर से देखने के लिए मिला है। यहां फोन पर बात कर करते हुए गाड़ी चला रहे बोलेरो चालक ने बाइक सवार पति-पत्नी और उसकी बच्ची को टक्कर मार दिया। इस हादसे में महिला और उसकी बच्ची के गंभीर रुप से घायल होने की जानकारी सामने आई है।
जालोर : बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार परिवार घायल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जालोर: जालोर जिले के बिशनगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम तेज रफ्तार बोलेरो की लापरवाही से एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चला रहे बोलेरो चालक ने बाइक सवार दंपती और उनकी मासूम बेटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों करीब 20 मीटर तक सड़क पर घिसटते हुए एक वेल्डिंग की दुकान के बाहर खड़ी स्विफ्ट कार से जा टकराए।
शाम 4:30 बजे हुआ हादसा
हादसा बिशनगढ़ से मांडवला जाने वाले मार्ग पर गुरुवार शाम करीब 4:30 बजे हुआ। पुलिस के अनुसार, बाइक पर बाबूलाल चौधरी (27), उनकी पत्नी हवली देवी (23) और दो वर्षीय बेटी इशिका कुमारी सवार थे। इसी दौरान पीछे से आ रही बोलेरो ने लापरवाही से उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
मोबाइल पर बात कर रहा था चालक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो चालक वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बातचीत कर रहा था, जिस कारण वह बाइक सवार परिवार को समय रहते नहीं देख सका। टक्कर के बाद बाइक सड़क पर घिसटती हुई दुकान के बाहर खड़ी स्विफ्ट कार से टकराकर रुकी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे।
महिला की हालत गंभीर
स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को एंबुलेंस के जरिए जालोर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हवली देवी की हालत गंभीर बताते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पालनपुर (गुजरात) रेफर कर दिया। वहीं, बच्ची इशिका का इलाज जालोर में जारी है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। बाबूलाल को भी हल्की चोटें आई हैं।
ये भी पढ़ें: इवेंट के नाम पर बुलाकर मुंबई की युवती का उदयपुर में शारीरिक शोषण, 10 दिन तक फार्महाउस में बनाया बंधक
चालक डिटेन, जांच जारी
बिशनगढ़ थाना पुलिस ने बोलेरो वाहन को जब्त कर चालक को डिटेन कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया जाएगा। हादसे के बाद क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के उपयोग को लेकर लोगों में आक्रोश देखा गया।
Trending Videos
शाम 4:30 बजे हुआ हादसा
हादसा बिशनगढ़ से मांडवला जाने वाले मार्ग पर गुरुवार शाम करीब 4:30 बजे हुआ। पुलिस के अनुसार, बाइक पर बाबूलाल चौधरी (27), उनकी पत्नी हवली देवी (23) और दो वर्षीय बेटी इशिका कुमारी सवार थे। इसी दौरान पीछे से आ रही बोलेरो ने लापरवाही से उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मोबाइल पर बात कर रहा था चालक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो चालक वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बातचीत कर रहा था, जिस कारण वह बाइक सवार परिवार को समय रहते नहीं देख सका। टक्कर के बाद बाइक सड़क पर घिसटती हुई दुकान के बाहर खड़ी स्विफ्ट कार से टकराकर रुकी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे।
महिला की हालत गंभीर
स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को एंबुलेंस के जरिए जालोर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हवली देवी की हालत गंभीर बताते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पालनपुर (गुजरात) रेफर कर दिया। वहीं, बच्ची इशिका का इलाज जालोर में जारी है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। बाबूलाल को भी हल्की चोटें आई हैं।
ये भी पढ़ें: इवेंट के नाम पर बुलाकर मुंबई की युवती का उदयपुर में शारीरिक शोषण, 10 दिन तक फार्महाउस में बनाया बंधक
चालक डिटेन, जांच जारी
बिशनगढ़ थाना पुलिस ने बोलेरो वाहन को जब्त कर चालक को डिटेन कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया जाएगा। हादसे के बाद क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के उपयोग को लेकर लोगों में आक्रोश देखा गया।