{"_id":"67a603c954c25aae6b0010c1","slug":"raid-on-a-fake-ghee-manufacturing-factory-in-sanchore-huge-quantity-of-fake-ghee-including-625-packets-recovered-four-accused-arrested-the-accused-were-doing-business-of-fake-ghee-of-famous-brands-under-the-guise-of-milk-dairy-jalore-news-c-1-1-noi1335-2602768-2025-02-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalore: 'सरस' का नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, 625 पैकेट घी समेत वाहन जब्त, चार आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalore: 'सरस' का नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, 625 पैकेट घी समेत वाहन जब्त, चार आरोपी गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालौर
Published by: जालौर ब्यूरो
Updated Fri, 07 Feb 2025 09:16 PM IST
सार
सांचौर में पुलिस ने नकली घी बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारकर भारी मात्रा में सरस का मिलावटी घी बरामद कर चार आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है। यहां मिले दस्तावेजों में दर्ज आंकड़ों के अनुसार लाखों रुपये का नकली घी बाजार में खपाया जा चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विस्तार
जिले के सांचौर कस्बे में नकली घी के बड़े कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने सिद्धेश्वर क्षेत्र में एक मिल्क डेयरी की आड़ में संचालित हो रही नकली घी बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा और भारी मात्रा में मिलावटी घी बरामद किया। छापेमारी के दौरान मौके से 625 पैकेट घी और एक पिकअप वाहन जब्त किया गया। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो राजस्थान के नामी ब्रांड सरस के नाम से नकली घी तैयार कर बाजार में बेचने की फिराक में थे।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार सांचौर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सिद्धेश्वर क्षेत्र में स्थित मोमाई मिल्क डेयरी में बड़े पैमाने पर नकली घी बनाया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर जालौर एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशन में सांचौर थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जब फैक्ट्री की तलाशी ली, तो वहां मौजूद चार व्यक्ति बड़े डिब्बों में नकली घी पैक करने में जुटे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच के दौरान पुलिस को फैक्ट्री से 15 किलो के 72 लोहे के टिन, 500 एमएल 148 पैकेट, 1 किलो के 30 पैकेट और 200 एमएल के 375 पैकेट नकली घी बरामद हुआ। इन पैकेटों पर किसी भी प्रकार का बैच नंबर, उत्पादन तिथि या वैधता संबंधी जानकारी दर्ज नहीं थी। पुलिस ने तुरंत सभी पैकेट जब्त कर लिए और घी के सैंपल जांच के लिए भेज दिए।
मौके पर सरस डेयरी रानीवाड़ा के सहायक प्रबंधक प्रकाश श्रीवास्तव, गुण नियंत्रण अधिकारी और बीसीएमओ डॉ. ओमप्रकाश को बुलाया गया। उन्होंने जांच के बाद पुष्टि की कि जब्त किया गया घी पूरी तरह मिलावटी और नकली था।
पुलिस ने इस कार्रवाई में चार आरोपियों प्रतापाराम पुत्र हकमाराम, मनोज पुत्र चैनाराम, भारमल पुत्र छोगाजी, चंपतलाल पुत्र चुन्नीलाल को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006, व्यापार चिन्ह अधिनियम, 1999 और कॉपीराइट अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह गिरोह लंबे समय से नकली घी का कारोबार कर रहा था। आरोपियों के पास से मिले दस्तावेजों और मोबाइल फोन की जांच की जा रही है कि उन्होंने अब तक कितना माल बाजार में सप्लाई किया और इसे कहां-कहां बेचा गया है। दस्तावेजों में दर्ज आंकड़ों के अनुसार लाखों रुपए का नकली घी बाजार में खपाया जा चुका है।
जालौर एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर रेंज के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि अगर कहीं भी मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचे जाने की सूचना मिले, तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन भोकाल के तहत आगे भी मिलावटखोरों के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।