{"_id":"691ef984ffeeae1151071afb","slug":"jalore-government-teacher-in-sanchore-accused-of-molesting-a-student-villagers-beat-him-up-video-goes-viral-on-social-media-jalore-news-c-1-1-noi1335-3649731-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalore News: छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार, ग्रामीणों की शिकायत पर मामला दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalore News: छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार, ग्रामीणों की शिकायत पर मामला दर्ज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालौर
Published by: जालौर ब्यूरो
Updated Thu, 20 Nov 2025 05:43 PM IST
सार
सेसावा सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षक पर स्कूल की ही एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ के कथित आरोपों के बाद पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत पर उसे हिरासत में ले लिया है।
विज्ञापन
सेसावा में प्राथमिक शिक्षक पर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के चितलवाना के सेसावा क्षेत्र में एक सरकारी शिक्षक पर नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर पंचायत भवन के सरकारी क्वार्टर में बुलाने और अनुचित हरकत का प्रयास करने का आरोप लगा है। मामला सामने आने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और दो पक्षों में विवाद की स्थिति बन गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और शिक्षक को हिरासत में ले लिया।
ग्रामीणों के अनुसार कक्षा 12वीं की एक छात्रा को ग्राम पंचायत भवन की ओर जाते देखा था। उस समय पंचायत भवन में बीएलओ राजेंद्र मीणा, प्राइमरी स्कूल शिक्षक मनोहरलाल साहू और दो अन्य शिक्षक मौजूद थे। कुछ ग्रामीण छात्रा के पीछे-पीछे वहां पहुंचे लेकिन छात्रा वहां नहीं मिली। मौके पर मौजूद शिक्षक मनोहरलाल साहू को ग्रामीणों ने रोक लिया और उसका मोबाइल छीनकर जांच की।
ग्रामीणों का दावा है कि मोबाइल के व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम में कुछ बच्चियों से हुई बातचीत मिली, जिसके बाद उन्होंने शिक्षक पर छात्रा को गलत इरादे से बुलाने का आरोप लगाया। इस आरोप के बाद मौके पर दो गुट आमने-सामने हो गए, एक पक्ष शिक्षक का बचाव कर रहा था, जबकि दूसरा पक्ष उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा था। विवाद बढ़ने पर पुलिस को सूचना दी गई।
ये भी पढ़ें: Rajasthan Crime News: धमकी देकर वसूली करने वाली गैंग्स पर कसेगा शिकंजा, डोजियर तैयार कर संपत्तियां होंगी जब्त
पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की लेकिन वहां छात्रा मौजूद नहीं थी। साथ ही प्रारंभिक स्तर पर पुलिस को छेड़छाड़ या किसी आपराधिक कृत्य का प्रत्यक्ष प्रमाण नहीं मिला। इसके बावजूद ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोपों और मौके की परिस्थितियों के आधार पर शिक्षक मनोहरलाल साहू को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि छात्रा के परिवार की ओर से अभी तक किसी भी प्रकार की शिकायत या रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। शिकायत न मिलने के कारण शिक्षक को शांति भंग की धारा में हिरासत में लेकर एसडीएम के समक्ष पेश किया जाएगा।
पूरा मामला सामने आने के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने जिला शिक्षा अधिकारी और जिला पुलिस अधीक्षक से पूरे घटनाक्रम की तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट तैयार होने के बाद इसे दोनों मंत्रियों को सौंपा जाएगा।
फिलहाल गांव में स्थिति शांत बताई जा रही है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Trending Videos
ग्रामीणों के अनुसार कक्षा 12वीं की एक छात्रा को ग्राम पंचायत भवन की ओर जाते देखा था। उस समय पंचायत भवन में बीएलओ राजेंद्र मीणा, प्राइमरी स्कूल शिक्षक मनोहरलाल साहू और दो अन्य शिक्षक मौजूद थे। कुछ ग्रामीण छात्रा के पीछे-पीछे वहां पहुंचे लेकिन छात्रा वहां नहीं मिली। मौके पर मौजूद शिक्षक मनोहरलाल साहू को ग्रामीणों ने रोक लिया और उसका मोबाइल छीनकर जांच की।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों का दावा है कि मोबाइल के व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम में कुछ बच्चियों से हुई बातचीत मिली, जिसके बाद उन्होंने शिक्षक पर छात्रा को गलत इरादे से बुलाने का आरोप लगाया। इस आरोप के बाद मौके पर दो गुट आमने-सामने हो गए, एक पक्ष शिक्षक का बचाव कर रहा था, जबकि दूसरा पक्ष उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा था। विवाद बढ़ने पर पुलिस को सूचना दी गई।
ये भी पढ़ें: Rajasthan Crime News: धमकी देकर वसूली करने वाली गैंग्स पर कसेगा शिकंजा, डोजियर तैयार कर संपत्तियां होंगी जब्त
पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की लेकिन वहां छात्रा मौजूद नहीं थी। साथ ही प्रारंभिक स्तर पर पुलिस को छेड़छाड़ या किसी आपराधिक कृत्य का प्रत्यक्ष प्रमाण नहीं मिला। इसके बावजूद ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोपों और मौके की परिस्थितियों के आधार पर शिक्षक मनोहरलाल साहू को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि छात्रा के परिवार की ओर से अभी तक किसी भी प्रकार की शिकायत या रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। शिकायत न मिलने के कारण शिक्षक को शांति भंग की धारा में हिरासत में लेकर एसडीएम के समक्ष पेश किया जाएगा।
पूरा मामला सामने आने के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने जिला शिक्षा अधिकारी और जिला पुलिस अधीक्षक से पूरे घटनाक्रम की तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट तैयार होने के बाद इसे दोनों मंत्रियों को सौंपा जाएगा।
फिलहाल गांव में स्थिति शांत बताई जा रही है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।