{"_id":"64819b9ef491f6e5ab06973c","slug":"jhunjhunu-bjp-protests-over-objectionable-remarks-in-siriyasar-kalan-accused-youth-arrested-in-it-act-2023-06-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhunjhunu: सिरियासर कलां में आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर BJP ने किया प्रदर्शन, आरोपी युवक IT एक्ट में गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhunjhunu: सिरियासर कलां में आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर BJP ने किया प्रदर्शन, आरोपी युवक IT एक्ट में गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झुंझुनूं
Published by: अरविंद कुमार
Updated Thu, 08 Jun 2023 02:43 PM IST
विज्ञापन
सार
झुंझुनूं जिले में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोपी युवक पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर भाजपाइयों ने सदर थाने के सामने विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपाइयों ने पुलिस से मामले पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। वहीं, सदर थाना पुलिस ने आरोपी युवक को आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

BJP ने किया प्रदर्शन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
झुंझुनूं जिले के सियासरकलां में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में गुरुवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सदर थाने के सामने आरोपी युवक जावेद पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। बीजेपी नेता बबलू चौधरी और जिला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया।

Trending Videos
इस दौरान बबलू चौधरी ने कहा कि हिंदू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मामले में पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। जबकि पुलिस ने आरोपी युवक को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। हम चाहते हैं कि इस मामले में पुलिस कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर करे, ताकि कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म जाति के खिलाफ अपनी टिप्पणी न करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मामले में सदर थाना पुलिस ने आरोपी को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, आरोपी युवक के खिलाफ आईटी एक्ट में भी मामला दर्ज किया गया है। लेकिन बीजेपी नेता आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं। आरोप है कि कांग्रेस राज में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। हिन्दू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।