{"_id":"67cd0e4d8576ef2c7c055d56","slug":"notice-in-jhunjhunu-chaos-spread-till-haryana-misdeeds-of-4744-trucks-and-dumpers-caught-with-high-tech-technology-jhunjhunu-news-c-1-1-noi1347-2707845-2025-03-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhunjhunu News: हाईटेक तकनीक से पकड़ी गई ओवरलोड वाहनों की कारस्तानी, हरियाणा तक मची अफरा-तफरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhunjhunu News: हाईटेक तकनीक से पकड़ी गई ओवरलोड वाहनों की कारस्तानी, हरियाणा तक मची अफरा-तफरी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झुंझुनू
Published by: झुंझुनू ब्यूरो
Updated Sun, 09 Mar 2025 10:22 AM IST
विज्ञापन
सार
परिवहन विभाग ने 4 हजार 744 ओवरलोड वाहनों को चिह्नित कर नोटिस जारी किए हैं। विभाग ने ई रवन्ना में दर्ज वजन आधार पर चालान की राशि जमा करवाने के आदेश दिए। नियमों की अवहेलना करने वालों को जुर्माना भरने की चेतावनी दी गई है।

विज्ञापन
विस्तार
झुंझुनू जिले सहित सीमावर्ती हरियाणा राज्य और आसपास के जिलों में परिवहन नियमों की अनदेखी करने वाले 4,744 ट्रक और डंपर जिला परिवहन विभाग के निशाने पर आ गए हैं। हाईटेक तकनीक के इस्तेमाल से इन वाहनों की पहचान कर ली गई है, जो बार-बार ओवरलोडिंग कर सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे थे। अब परिवहन विभाग ने नियमों का उल्लंघन करने वाले इन वाहनों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। लगातार ओवरलोडिंग करने वालों पर अब भारी जुर्माना लगाया जाएगा, जिससे सरकार को करोड़ों रुपये की राजस्व हानि से बचाया जा सके। इस कार्रवाई से वाहन मालिकों में हड़कंप मच गया है।

Trending Videos
परिवहन विभाग ने ई-रवन्ना में दर्ज वजन के आधार पर इन वाहनों को चिह्नित किया है और नोटिस जारी किए हैं। इन वाहनों को चालान की राशि जमा करने के आदेश दिए गए हैं। अगर वाहन मालिक निर्धारित समय में चालान का भुगतान नहीं करते, तो उनके वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस कार्रवाई से झुंझुनू के साथ-साथ आसपास के जिलों- सीकर, चूरू, अलवर और हनुमानगढ़ के वाहन मालिकों में चिंता बढ़ गई है। हरियाणा बॉर्डर से जुड़े जिलों में भी बड़ी संख्या में नोटिस जारी किए गए हैं।
परिवहन विभाग ने वाहन मालिकों को चालान की राशि जमा करने का मौका दिया है। अगर किसी वाहन का चालान गलत कटा है, तो मालिक अपना पक्ष रख सकते हैं लेकिन जो निर्धारित समय में चालान का भुगतान नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिला परिवहन अधिकारी के अनुसार बीते एक साल में ई-रवन्ना के माध्यम से मिले आंकड़ों के आधार पर वसूली की जाएगी। यह कार्रवाई सरकार के राजस्व को बढ़ाने और परिवहन नियमों को सख्ती से लागू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।