सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jhunjhunu News ›   Jhunjhunu News: Overloaded Vehicles Caught Using High-Tech Technology, Chaos Spreads to Haryana

Jhunjhunu News: हाईटेक तकनीक से पकड़ी गई ओवरलोड वाहनों की कारस्तानी, हरियाणा तक मची अफरा-तफरी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झुंझुनू Published by: झुंझुनू ब्यूरो Updated Sun, 09 Mar 2025 10:22 AM IST
विज्ञापन
सार

परिवहन विभाग ने 4 हजार 744 ओवरलोड वाहनों को चिह्नित कर नोटिस जारी किए हैं। विभाग ने ई रवन्ना में दर्ज वजन आधार पर चालान की राशि जमा करवाने के आदेश दिए। नियमों की अवहेलना करने वालों को जुर्माना भरने की चेतावनी दी गई है।

Jhunjhunu News: Overloaded Vehicles Caught Using High-Tech Technology, Chaos Spreads to Haryana
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झुंझुनू जिले सहित सीमावर्ती हरियाणा राज्य और आसपास के जिलों में परिवहन नियमों की अनदेखी करने वाले 4,744 ट्रक और डंपर जिला परिवहन विभाग के निशाने पर आ गए हैं। हाईटेक तकनीक के इस्तेमाल से इन वाहनों की पहचान कर ली गई है, जो बार-बार ओवरलोडिंग कर सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे थे। अब परिवहन विभाग ने नियमों का उल्लंघन करने वाले इन वाहनों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। लगातार ओवरलोडिंग करने वालों पर अब भारी जुर्माना लगाया जाएगा, जिससे सरकार को करोड़ों रुपये की राजस्व हानि से बचाया जा सके। इस कार्रवाई से वाहन मालिकों में हड़कंप मच गया है।

loader
Trending Videos


परिवहन विभाग ने ई-रवन्ना में दर्ज वजन के आधार पर इन वाहनों को चिह्नित किया है और नोटिस जारी किए हैं। इन वाहनों को चालान की राशि जमा करने के आदेश दिए गए हैं। अगर वाहन मालिक निर्धारित समय में चालान का भुगतान नहीं करते, तो उनके वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस कार्रवाई से झुंझुनू के साथ-साथ आसपास के जिलों- सीकर, चूरू, अलवर और हनुमानगढ़ के वाहन मालिकों में चिंता बढ़ गई है। हरियाणा बॉर्डर से जुड़े जिलों में भी बड़ी संख्या में नोटिस जारी किए गए हैं।

परिवहन विभाग ने वाहन मालिकों को चालान की राशि जमा करने का मौका दिया है। अगर किसी वाहन का चालान गलत कटा है, तो मालिक अपना पक्ष रख सकते हैं लेकिन जो निर्धारित समय में चालान का भुगतान नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जिला परिवहन अधिकारी के अनुसार बीते एक साल में ई-रवन्ना के माध्यम से मिले आंकड़ों के आधार पर वसूली की जाएगी। यह कार्रवाई सरकार के राजस्व को बढ़ाने और परिवहन नियमों को सख्ती से लागू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed