सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jodhpur News ›   Arrangements ensured for safe rail operations during monsoon period

Jodhpur: मानसून में सुरक्षित रेल संचालन की तैयारी पूरी, महाप्रबंधक ने दिए निर्देश; 167 अंडरब्रिजों पर लगे पंप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जोधपुर Published by: जोधपुर ब्यूरो Updated Tue, 24 Jun 2025 05:01 PM IST
सार

Rajasthan: रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि मानसून के मद्देनजर जोन के विभिन्न समपार फाटकों, रोड ओवर ब्रिज और सीमित ऊंचाई वाले सबवे क्षेत्रों में जलभराव की संभावित समस्याओं की पहचान की गई है। इन समस्याओं से निपटने के लिए आवश्यक इंतजाम किए गए हैं।

विज्ञापन
Arrangements ensured for safe rail operations during monsoon period
रेल संचालन के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मानसून अवधि के दौरान सुरक्षित और निर्बाध रेल संचालन सुनिश्चित करने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने व्यापक तैयारियाँ की हैं। रेलवे प्रशासन ने जोन के चारों मंडलों जोधपुर, जयपुर, अजमेर और बीकानेर को विशेष सतर्कता बरतने और संरक्षा उपायों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं।

Trending Videos

उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने कहा कि प्रतिकूल मौसम की स्थिति में रेलवे बुनियादी ढांचे की सुरक्षा और यात्रियों की सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बारिश, तूफान और मौसम में अचानक बदलाव के समय स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि मानसून के मद्देनज़र जोन के विभिन्न समपार फाटकों, रोड ओवर ब्रिज और सीमित ऊंचाई वाले सबवे क्षेत्रों में जलभराव की संभावित समस्याओं की पहचान की गई है। इन समस्याओं से निपटने के लिए आवश्यक इंतजाम किए गए हैं।


पढ़ें: नौकरी दिलाने के नाम पर 65 लाख की ठगी, फर्जी जॉइनिंग लिस्ट से खुला राज; जानें मामला

जलभराव से निपटने को विशेष इंतजाम

बारिश के दौरान अंडरब्रिजों में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए 167 रोड अंडरब्रिजों पर पंप लगाए गए हैं। साथ ही, भारी बारिश की स्थिति में यातायात को सुरक्षित बनाए रखने और किसी भी दुर्घटना से बचाव हेतु 328 चौकीदारों को तैनात किया गया है।

इस कार्य के लिए रेलवे स्थानीय निकायों व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ भी समन्वय कर रहा है। अंडरपास व आसपास जलभराव की समस्याओं के स्थायी समाधान हेतु उत्तर पश्चिम रेलवे ने अब तक 18.32 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

मानसून पेट्रोलिंग से निगरानी बढ़ेगी

रेलवे पटरियों की स्थिति की निगरानी के लिए विशेष ‘मानसून पेट्रोलिंग’ की व्यवस्था भी की गई है। इससे जलभराव, मिट्टी कटाव और पटरी पर किसी भी तरह की तकनीकी गड़बड़ी को समय रहते चिन्हित किया जा सकेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed