{"_id":"681ca79ae6d4584b1000387f","slug":"indo-pak-tension-how-to-be-alert-when-the-siren-sounds-jodhpur-collector-tells-the-trick-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indo-pak Tension: सायरन बजने पर कैसे हो सतर्क...जोधपुर कलेक्टर ने बताई तरकीब; ब्लैक आउट को लेकर भी दी जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indo-pak Tension: सायरन बजने पर कैसे हो सतर्क...जोधपुर कलेक्टर ने बताई तरकीब; ब्लैक आउट को लेकर भी दी जानकारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जोधपुर
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Thu, 08 May 2025 06:16 PM IST
विज्ञापन
सार
Jodhpur: कलेक्टर ने कहा कि दुश्मन देश अफवाहें फैलाने की कोशिश कर सकता है, ऐसे में जनता सतर्क रहे और घबराए नहीं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी तरह की जानकारी के लिए पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 100 पर संपर्क करें और केवल सरकारी माध्यमों से प्राप्त सूचनाओं पर ही विश्वास करें।

जोधपुर कलेक्टर
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनावपूर्ण हालात को देखते हुए जोधपुर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने नागरिकों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि दिन के समय अगर सायरन बजे तो लोग सतर्क हो जाएं और तुरंत सुरक्षित स्थानों की ओर रुख करें। जब स्थिति सामान्य होने लगे और दोबारा सायरन बजे, तभी बाहर निकलें। कलेक्टर ने यह भी कहा कि जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते, स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। इनके दोबारा खुलने की सूचना उचित समय पर दी जाएगी।
विज्ञापन
Trending Videos
ब्लैकआउट के दौरान सावधानी जरूरी
उन्होंने स्पष्ट किया कि ब्लैकआउट के दौरान घरों के बाहर और अंदर की सभी लाइटें बंद रखें। अगर रात में सायरन बजे, तो सुरक्षित स्थान की ओर जाने से पहले सभी लाइटें बंद करना अनिवार्य है। एक छोटी सी लापरवाही भी जानलेवा हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: सवाई मान सिंह स्टेडियम में बम धमकी के बाद एजेंसियां अलर्ट, राज्यवर्धन बोले नियंत्रण में है स्थिति
अफवाहों से बचें, केवल सरकारी सूचना पर करें विश्वास
कलेक्टर ने कहा कि दुश्मन देश अफवाहें फैलाने की कोशिश कर सकता है, ऐसे में जनता सतर्क रहे और घबराए नहीं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी तरह की जानकारी के लिए पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 100 पर संपर्क करें और केवल सरकारी माध्यमों से प्राप्त सूचनाओं पर ही विश्वास करें।