सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jodhpur News ›   Jodhpur News: JNVU canceled exams till further orders, medical staff's leave canceled, state on high alert

Jodhpur News: जेएनवीयू ने आगामी आदेश तक रद्द की परीक्षाएं, मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द, हाई अलर्ट पर प्रदेश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जोधपुर Published by: प्रिया वर्मा Updated Fri, 09 May 2025 10:36 AM IST
विज्ञापन
सार

वर्तमान हालातों के चलते जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय आज से प्रस्तावित सभी परीक्षाएं अगली सूचना तक रद्द करने का फैसला किया है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने चिकित्सा विभाग के सभी अवकाश तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए हैं।

Jodhpur News: JNVU canceled exams till further orders, medical staff's leave canceled, state on high alert
राजस्थान - फोटो : साेशल मीडिया
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

भारत-पाक सीमा पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद उपजे हालात ने राजस्थान में शिक्षा से लेकर चिकित्सा व्यवस्था तक को हिला कर रख दिया है। जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर ने 9 मई से प्रस्तावित सभी परीक्षाएं अगली सूचना तक स्थगित करने का निर्णय लिया है। वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार ने चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ के सभी अवकाश तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए हैं।

Trending Videos


जेएनवीयू की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश की सीमाओं पर बने तनावपूर्ण हालात और आंतरिक सुरक्षा कारणों के चलते यह निर्णय एहतियातन लिया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि मौजूदा स्थिति में परीक्षाओं का सुरक्षित संचालन संभव नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: तबादलों से बैन हटाया, सीमावर्ती जिलों में खाली पदों पर लगाए अफसर, तुरंत ज्वाइनिंग के आदेश

कुलसचिव ने बयान जारी कर कहा कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन से विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया है। छात्रों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। परीक्षाओं की नई तिथियां हालात सामान्य होने के बाद घोषित की जाएंगी।

बी.ए. अंतिम वर्ष की छात्रा कनिका माथुर का कहना है, हमें अपनी सुरक्षा भी चाहिए और डिग्री भी समय पर चाहिए। विवि प्रशासन ने सही कदम उठाया है, लेकिन हमें जल्द वैकल्पिक तिथियों की जानकारी भी मिलनी चाहिए। कई छात्रों ने सोशल मीडिया पर अपनी चिंता जाहिर की है कि परीक्षा स्थगन से उनका करियर प्रभावित हो सकता है।

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने हाल ही में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए, जिसके बाद से राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर जैसे सीमावर्ती राज्यों में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाई अलर्ट घोषित कर रखा है। जोधपुर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर समेत कई जिलों में विशेष निगरानी रखी जा रही है। विश्वविद्यालयों और सार्वजनिक संस्थानों को भी अतिरिक्त सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है।

ये भी पढ़ें: Indo-Pak Tension: सेना ने जैसलमेर में मार गिराए पाकिस्तानी ड्रोन, जैसलमेर, बाड़मेर और जोधपुर में NOTAM जारी

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राजस्थान सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्य के सभी डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल कर्मचारियों के अवकाश तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को 24 घंटे सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं।

जेएनवीयू प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा तिथियों को लेकर फिलहाल कोई निश्चित समय सीमा तय नहीं की गई है। हालातों की सतत निगरानी की जा रही है और जैसे ही स्थिति सामान्य होगी, नई तारीखों की घोषणा की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed