{"_id":"681c243966759545f0087737","slug":"holiday-in-jodhpur-school-and-anganwadi-till-further-orders-jodhpur-news-c-1-1-noi1400-2921261-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jodhpur News: जोधपुर में स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और एयरपोर्ट बंद, सवेरे चार बजे तक रहा ब्लैक आउट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jodhpur News: जोधपुर में स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और एयरपोर्ट बंद, सवेरे चार बजे तक रहा ब्लैक आउट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जोधपुर
Published by: जोधपुर ब्यूरो
Updated Thu, 08 May 2025 09:40 AM IST
सार
पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में सीमावर्ती जिले जोधपुर में भी कई ऐहतियाती कदम उठाए गए हैं। जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने आदेश जारी कर जिले के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को अगले आदेश तक बंद करने की घोषणा की है।
विज्ञापन
जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले में रात 10 से 10:15 बजे तक और फिर रात 12 से सुबह 4 बजे तक पूर्ण ब्लैक आउट किया गया। इस दौरान शहर की सभी लाइटें बंद रहीं। जिला प्रशासन, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी अलग-अलग इलाकों में तैनात रहे और हालातों की निगरानी करते रहे।
Trending Videos
सुरक्षा कारणों से जोधपुर एयरपोर्ट समेत सीमावर्ती क्षेत्रों के सभी सिविल एयरपोर्ट्स को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इससे कुछ यात्रियों को असुविधा हुई, लेकिन उन्होंने देशहित में इसे आवश्यक कदम बताया। सिविल डिफेंस, एनसीसी कैडेट्स और पुलिसकर्मियों ने शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर लोगों को ब्लैक आउट के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में प्रशिक्षण दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बुधवार को आपदा प्रबंधन कार्यालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने मारवाड़ कम्युनिटी सेंटर में व्यापारिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों से चर्चा की और मेहरानगढ़ दुर्ग पहुंचकर ब्लैक आउट की स्थिति का जायजा भी लिया।