फलोदी के भोजाकोर के खुमाणाराम मार्केट में 15 नवंबर की रात उधारी के पुराने विवाद को लेकर तीन लोगों ने महादेव किराणा स्टोर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी। घटना के मात्र दो दिन के अंदर लोहावट पुलिस ने सभी तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक फलोदी कुंदन कंवारिया ने इसे अपराधियों के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान की बड़ी सफलता बताया।
उधारी को लेकर हुई थी तीखी बहस
दुकान संचालक सुमेरबन निवासी भोजाकोर ने 16 नवंबर को लोहावट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 15 नवंबर शाम करीब सात बजे गौतम पुत्र सोनाराम भील (निवासी कुशलावा), मुकनाराम उर्फ मुकेश पुत्र पेंपाराम मेघवाल और मुकेश पुत्र भैरूलाल सेवग (दोनों निवासी भोजाकोर) उनकी दुकान पर आए थे। उधारी मांगने पर कहासुनी हो गई। इसके बाद सुमेरबन दुकान बंद कर घर चले गए।
रात में आई आग लगने की सूचना
रात आठ से नौ बजे के बीच किसी ने फोन करके बताया कि दुकान में आग लगी है। सुमेरबन तुरंत मौके पर पहुंचे और शटर खोलकर किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। जांच में पता चला कि तीनों आरोपियों ने पेट्रोल डालकर आग लगाई थी, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ।
यह भी पढ़ें- Crime: अलवर में हिंसक संघर्ष में गोली लगने से युवक की मौत, तीन महिलाओं सहित छह घायल; दो घंटे तक चला हंगामा
दो दिन में सभी आरोपी दबोचे गए
मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराजसिंह चारण तथा वृताधिकारी नगेंद्र कुमार के निर्देशन में थानाधिकारी अमरसिंह ने एएसआई भंवरसिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की। टीम ने तकनीकी व मानवीय सूचना के आधार पर मात्र 48 घंटे में सभी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने उधारी के विवाद में आग लगाने की बात कबूल कर ली। पुलिस अब आगजनी में इस्तेमाल पेट्रोल और अन्य साक्ष्यों की बरामदगी कर रही है।
पुलिस की आमजन से अपील
पुलिस ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वाहन या गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाने या पुलिस कंट्रोल रूम में दें। सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।