सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jodhpur News ›   Rajasthan SIR: Madan Rathore says If there was vote theft, we wouldn't have lost in Anta

Rajasthan SIR: मतदाता सूची पुनरीक्षण पर मदन राठौड़ की प्रतिक्रिया, कहा- वोट चोरी होती तो अंता में नहीं हारते

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जोधपुर Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Sun, 16 Nov 2025 08:55 PM IST
सार

BJP Reacts On SIR: जोधपुर में SIR पुनरीक्षण पर बीजेपी की कार्यशाला में ओमप्रकाश धनखड़ और मदन राठौड़ ने मतदाता सूची प्रक्रिया, जनादेश के सम्मान और विपक्ष के आरोपों पर अपनी बात रखी। राठौड़ ने कहा कि वोट चोरी का आरोप बेबुनियाद है, वरना अंता में हार नहीं होती।
 

विज्ञापन
Rajasthan SIR: Madan Rathore says If there was vote theft, we wouldn't have lost in Anta
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जोधपुर के लघु उद्योग भारती में शनिवार को जोधपुर संभाग के बीएलए फर्स्ट की विशेष गहन परीक्षण (SIR) कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यक्रम में संभाग के विधायक, मंत्री, जिला अध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ और प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ उपस्थित रहे। कार्यशाला का केंद्र बिंदु SIR यानी विशेष ग्रहण पुनरीक्षण और मतदाता सूची से जुड़े मुद्दे रहे।

Trending Videos

 
‘वंदे मातरम् के छह अंतरों का इतिहास बताना जरूरी’
कार्यक्रम में राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि वंदे मातरम के 150 वर्ष, सरदार पटेल की 150वीं जयंती और बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती देश के लिए महत्वपूर्ण अवसर हैं। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम् मूल रूप से छह अंतरों का था, लेकिन आज केवल दो अंतरे गाए जाते हैं। इसकी पूरी कहानी और ऐतिहासिक महत्व लोगों तक पहुंचाना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
‘SIR संवैधानिक प्रक्रिया है’
प्रवक्ता अपूर्वा सिंह ने कहा कि SIR भारत निर्वाचन आयोग की संवैधानिक प्रक्रिया है, जिसका उद्देश्य मतदाता सूची का पुनर्मूल्यांकन और निरीक्षण करना है। इसमें नए मतदाताओं के नाम जोड़ने से लेकर स्वर्गवासी हो चुके लोगों के नाम हटाने तक का कार्य शामिल है। सरकारी तंत्र और राजनीतिक दल इस अभियान में सहयोग करते हैं ताकि कोई योग्य मतदाता सूची से न छूटे।


 
मतदाता सूची पुनरीक्षण पर बोले मदन राठौड़
प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि SIR पूरे देश में चल रहा है और राजस्थान में भी यह प्रक्रिया नियमित रूप से होती है। उन्होंने कहा कि जो लोग 18 वर्ष के हो जाते हैं, उनके नाम जोड़े जाते हैं, जबकि मृत व्यक्तियों के नाम हटाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग भारत के नागरिक नहीं हैं और वोट पाने के लालच में नाम जुड़वाते हैं, उनके नाम काटे जाने चाहिए। राठौड़ के अनुसार, हिंदुस्तान का नागरिक ही तय करेगा कि सत्ता किसके हाथ में होगी और शासन कौन चलाएगा।

यह भी पढ़ें- रेलवे ट्रैक पर मिला था मनीषा का नोचा हुआ शव: परिजन अस्पताल में दे रहे धरना, अपहरण, दुष्कर्म और हत्या का आरोप
 
राठौड़ का विपक्ष पर कटाक्ष
विपक्ष के आरोपों पर राठौड़ ने कहा कि बिहार में हारने पर ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाने वाले दल अंता में उनकी एक सीट की जीत पर अपनी ही प्रशंसा करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर वोट चोरी करते तो अंता में हार कैसे जाते? राठौड़ ने कहा कि भाजपा जनता के जनादेश पर विश्वास करती है और हार को स्वीकार करती है, जबकि विपक्ष जनादेश का सम्मान नहीं करता।
 
संगठन विस्तार से जुड़े सवाल पर उनका कहना था कि पार्टी की सदस्यता लगातार बढ़ रही है और नए लोगों को जोड़ने का कार्य जारी है। मंत्रिमंडल विस्तार के प्रश्न पर उन्होंने मुस्कराते हुए कहा कि यह मुख्यमंत्री का विशेष अधिकार है।

यह भी पढ़ें- Jodhpur News: हाईवे पर मचा हाहाकार! ट्रक-टेंपो की भिड़ंत में छह श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, 14 घायल


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed