‘मासियों ने पैरों से कुचलकर की हत्या’: 15 दिन के मासूम की संदिग्ध मौत, पिता ने बताई दिल दहलाने वाली बात
Jodhpur News: जोधपुर की नेहरू कॉलोनी में 15 दिन के मासूम की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई। परिजनों ने चार महिलाओं पर तांत्रिक क्रिया और अंधविश्वास के चलते हत्या का आरोप लगाया है। वीडियो भी सामने आया है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
विस्तार
जोधपुर के पंच बत्ती क्षेत्र स्थित नेहरू कॉलोनी में 15 दिन के मासूम की संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके को दहला दिया है। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला मासूम को गोद में लिए कुछ उच्चारण करती दिखती है और आसपास बैठी महिलाएं भी इसी तरह के शब्द दोहराती नजर आती हैं। वीडियो से ऐसा प्रतीत होता है मानो वहां तांत्रिक या अंधविश्वासी क्रिया की जा रही हो।
पिता ने लगाया यह आरोप
मृतक मासूम के पिता पुनाराम का आरोप है कि उनकी चार सालियों का विवाह नहीं हो रहा था और इसी कारण उन्होंने अंधविश्वास के चलते मासूम बेटे को पांव से कुचलकर मार डाला। पिता ने कहा कि उनके बच्चे की हत्या की गई है और दोषियों को कठोर सजा मिलनी चाहिए। उनका यह भी कहना है कि वीडियो बनाकर आरोपित महिलाएं ‘तांत्रिक क्रिया’ का हवाला देकर कानून से बचने की कोशिश कर सकती हैं।
परिजनों की पीड़ा, न्याय की मांग
मृतक के बड़े पिता मोहनराम, दादा राजूराम और परिजनों ने इस घटना को निर्मम हत्या बताते हुए कहा कि परिवार सदमे में है और उन्हें न्याय चाहिए। परिजनों का आरोप है कि मासूम की मौत किसी ‘बलि’ से जुड़ी हो सकती है या फिर इसे अंधविश्वास का रूप देकर सच्चाई छिपाने की कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: श्रीगंगानगर में डीएम डॉ. मंजू और MLA बिहाणी के बीच तीखी नोकझोंक, तमीज व डेकोरम तक पहुंची बात
पुलिस जांच में जुटी, अधिकारी चुप
सूचना मिलने पर एयरपोर्ट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की पड़ताल शुरू कर दी। हालांकि अभी तक पुलिस अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह मामला अंधविश्वास के नाम पर किसी अनुष्ठान का है या फिर जानबूझकर की गई हत्या।
सवालों के घेरे में घटना का वीडियो
घटना के वीडियो ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या मासूम की हत्या अंधविश्वास और तांत्रिक क्रिया के नाम पर की गई? या वीडियो को एक बहाना बनाकर वास्तविक हत्या को छिपाने की कोशिश की जा रही है? पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- Ajmer News: राजस्थान बोर्ड की राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 14 नवंबर को, सभी जिलों में तैयारियां पूरी