जोधपुर में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र की केके कॉलोनी में सड़क पर खेल रहे 3 साल के मासूम प्रिंस को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कुचल दिया। गाड़ी का पिछला पहिया उसके सीने पर चढ़ गया, जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद आसपास खेल रहे बच्चे दौड़कर पहुंचे और उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं उठा। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। हादसे का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार बच्चे को कुचलते हुए दिखाई दे रही है।
मासूम के चाचा विजय ने बताया कि प्रिंस अपनी मां रिंकी के साथ पास में रहने वाली मौसी के घर गया था। बाहर सड़क पर खेलते समय तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने आते ही उसे रौंद दिया। परिवार मूल रूप से बिहार के बक्सर जिले का रहने वाला है। प्रिंस के पिता लालू कुमार जोधपुर में एक फैक्टरी में मजदूरी करते हैं और हादसे के वक्त काम पर थे। लालू के दो बच्चे थे, अब 8 महीने का एक ही बच्चा बचा है।
यह भी पढ़ें- रेलवे ट्रैक पर मिला था मनीषा का नोचा हुआ शव: परिजन अस्पताल में दे रहे धरना, अपहरण, दुष्कर्म और हत्या का आरोप
दुर्घटना के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया। शोक में डूबे परिवार ने बच्चे का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया है। उन्होंने ड्राइवर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है।
कुड़ी भगतासनी थाना अधिकारी हमीर सिंह भाटी ने बताया कि घटना सुबह करीब 11:30 बजे हुई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने एसयूवी की पहचान कर ली है। थाने के एएसआई भंवरलाल ने कहा कि फुटेज के आधार पर ड्राइवर की तलाश की जा रही है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।