{"_id":"6919aea6630fc77aeb01e950","slug":"video-video-nprpaiidaha-sama-para-avathha-paravasha-ka-parayasa-ma-tha-vathasha-nagaraka-garafatara-madakal-kapa-ma-shamal-hana-aae-tha-2025-11-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: रूपईडीहा सीमा पर अवैध प्रवेश के प्रयास में दो विदेशी नागरिक गिरफ्तार, मेडिकल कैंप में शामिल होने आए थे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: रूपईडीहा सीमा पर अवैध प्रवेश के प्रयास में दो विदेशी नागरिक गिरफ्तार, मेडिकल कैंप में शामिल होने आए थे
भारत-नेपाल सीमा पर 15 नवंबर की सुबह करीब 10 बजे अवैध रूप से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने के प्रयास में दो विदेशी नागरिकों को पुलिस व एसएसबी ने संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ विदेशी अधिनियम 14ए के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तार महिला की पहचान सुमित्रा शकील ओलिविया (61) पुत्री जान फ्रेडरिक सुमित्रा, मूल निवासी उडुपी, कर्नाटक, वर्तमान में ब्रिटिश पासपोर्ट धारक और ओसीआई कार्ड होल्डर, पता 25 हार्चकंब ड्राइव, गैलोकेस्टर (यूके) के रूप में हुई है।
पुरुष की पहचान हस्सन अमान सलीम (35) पुत्र मोहम्मद सलीम, पाकिस्तानी मूल का, हाल निवासी 1ए डालमोर्टन रोड, मैनचेस्टर (यूके) के रूप में की गई है।
एसएसबी और पुलिस की संयुक्त जांच में प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा रमेश सिंह रावत तथा एसएसबी इंस्पेक्टर ऋतुराज शामिल रहे। पूछताछ के दौरान यह स्पष्ट नहीं हो सका कि दोनों भारतीय सीमा में कैसे आ गए। जानकारी जुटाने के लिए नेपालगंज में संबंधित स्थानों पर प्रयास किया गया, परंतु देर तक कोई सूचना नहीं मिल सकी।
बाद में मेडिकल स्टाफ से प्राप्त जानकारी में सामने आया कि दोनों विदेशी नागरिक ब्रेनोज इयर सर्जरी कैंप, बी.एन. हॉस्पिटल, गणेशमान चौक (नेपालगंज) में आए थे और भूलवश ड्राइवर के साथ भारतीय सीमा में प्रवेश कर गए। अस्पताल के बाहर लगे बैनर के अनुसार यह कैंप 10 नवंबर से 16 नवंबर तक चल रहा है।
यह कैंप बी.एन. कम्युनिटी केयर ईयर केयर द्वारा संचालित है तथा ब्रिटेन नेपाल ऑटोलॉजी सर्विस यूके द्वारा सहकार्य किया जा रहा है। इसमें यूके के ब्रिटिश डॉक्टर ऑपरेशन करते हैं, जिनसे भारत और नेपाल दोनों देशों के मरीज उपचार का लाभ उठाते हैं। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को आवश्यक जांच-पड़ताल के बाद विधिक कार्रवाई हेतु प्रक्रिया में शामिल कर लिया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।