जिस थाना इलाके में पुलिस कांस्टेबल तैनात था, उसी इलाके के पुलिस लाइन क्वार्टर में शातिर चोरों ने अपना कमाल दिखाते हुए कांस्टेबल के घर लाखों की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। सोचने वाली बात यह है कि यह वही थाना क्षेत्र है, जहां संबंधित कांस्टेबल ड्यूटी पर तैनात था।
जानकारी के अनुसार यह पहली बार है जब जिले में किसी चोर गिरोह ने पुलिस लाइन जैसी सख़्त सुरक्षा वाले इलाके में बनी क्वार्टर कॉलोनी को निशाना बनाया है। घटना के बाद शहर में सक्रिय चोर गिरोह की बढ़ती गतिविधियों और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।
पीड़ित कांस्टेबल प्रहलाद बैरवा उस समय गश्त पर गए हुए थे। इसी दौरान तीसरी मंजिल पर स्थित उनके क्वार्टर का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे और अलमारी से करीब डेढ़ लाख रुपये नकद तथा लगभग 10 लाख रुपये के आभूषण चोरी कर ले गए। वारदात को बेहद सधे और शातिर तरीके से अंजाम दिया गया।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: लापता भाई का हमशक्ल ढूंढा, दोस्ती गांठी... फिर कर दी हत्या; 60 लाख का बीमा हड़पने के लिए अपराध
सूचना मिलते ही पुरानी टोंक थानाधिकारी नेमीचंद गोयल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाए। पीड़ित कांस्टेबल पुरानी टोंक थाने में ही तैनात हैं और शुक्रवार रात की ड्यूटी के दौरान उनके पीछे से यह वारदात कर दी गई।
गौरतलब है कि पुलिस लाइन में लगभग 400 पुलिसकर्मियों के परिवार रहते हैं और बाहरी लोगों की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहती है। मुख्य गेट पर बिना अनुमति किसी को प्रवेश नहीं दिया जाता। ऐसे में पुलिस लाइन में हुई इस चोरी ने सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की साख, दोनों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।