{"_id":"6918b03ae20d27c7480de034","slug":"katni-police-busy-investigating-the-murder-of-a-married-couple-in-a-farm-hut-katni-news-c-1-1-noi1360-3634526-2025-11-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"MP Crime: खेत में पति-पत्नी की हत्या से गांव में दहशत, झोपड़ी में खून से लथपथ मिले; शरीर पर थे चोट के निशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Crime: खेत में पति-पत्नी की हत्या से गांव में दहशत, झोपड़ी में खून से लथपथ मिले; शरीर पर थे चोट के निशान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कटनी Published by: कटनी ब्यूरो Updated Sat, 15 Nov 2025 11:08 PM IST
Link Copied
मध्यप्रदेश के कटनी जिले से दिल दहला देने वाली डबल मर्डर की वारदात सामने आई है। बड़वारा थाना क्षेत्र के ग्राम सुनहरा में खेत की रखवाली कर रहे पति-पत्नी की अज्ञात हमलावरों ने बेरहमी से हत्या कर दी, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी ऊषा राय, बड़वारा पुलिस और फॉरेंसिक टीम तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, ग्राम बिजौरी के रहने वाले लल्लू राम कुशवाहा अपनी पत्नी प्रभा कुशवाहा और 13 वर्षीय बेटी रश्मि के साथ लंबे समय से सुनहरा ग्राम में संत कुमार श्रीवास के खेत की रखवाली कर रहे थे। शनिवार की सुबह स्थानीय ग्रामीण जब खेत के रास्ते से गुजरे तो उन्होंने खेत पर बनी झोपड़ी के अंदर पति-पत्नी को खून से लथपथ मृत अवस्था में देखा। दृश्य इतना भयावह था कि ग्रामीण तुरंत पुलिस को सूचना देने पहुंचे। घटना की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। उसी समय बड़वारा पुलिस टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेराबंदी में लेकर प्राथमिक जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से कई महत्वपूर्ण सबूत जुटाए हैं। दोनों शवों को पंचनामा तैयार करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
डीएसपी राय ने बताया कि मृतकों के शरीर पर कई गंभीर चोटों के निशान मिले हैं जिससे प्रतीत होता है कि हमला घातक हथियारों से किया गया। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट रूप से हत्या का मामला है। किसने और क्यों हत्या की, इस पर सभी कोणों से जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम को भी सबूत इकट्ठा करने निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। आसपास के खेतों, रास्तों और इलाके के संदिग्धों की जानकारी खंगाली जा रही है। ग्रामीणों के बयान भी लिए जा रहे हैं, ताकि हत्या के पीछे की वजहों को समझा जा सके। इस वारदात ने ग्राम सुनहरा व आसपास के क्षेत्रों में दहशत फैला दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।