{"_id":"6919a7a3d0b3965642025a89","slug":"video-mp-kartikeya-sharma-inaugurated-the-national-ranking-table-tennis-championship-2025-11-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"सांसद कार्तिकेय शर्मा ने किया नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप का उद्घाटन, बोले- यह केवल प्रतियोगिता नहीं, भारतीय खेल शक्ति का उत्सव है","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सांसद कार्तिकेय शर्मा ने किया नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप का उद्घाटन, बोले- यह केवल प्रतियोगिता नहीं, भारतीय खेल शक्ति का उत्सव है
पंचकूला के नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में सांसद कार्तिकेय मुख्यतिथि के तौर पर पहुंचे थे। कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि इस आयोजन में शामिल होना उनके लिए गर्व की बात है। क्योंकि यह प्रतियोगिता हरियाणा की खेल-धरा पंचकूला में आयोजित हो रही है। उन्होंने हरियाणा टेबल टेनिस एसोसिएशन व टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया को उत्कृष्ट और सुव्यवस्थित आयोजन के लिए बधाई दी।
सांसद ने कहा कि 9 से 16 नवंबर तक यह मंच केवल मैचों का नहीं, बल्कि जज़्बे, महत्वाकांक्षा और अनुशासन की अनगिनत कहानियों का साक्षी बनेगा। अंडर-11 के नन्हें खिलाड़ियों से लेकर वरिष्ठ खिलाड़ियों तक यह चैंपियनशिप भारत की उभरती खेल शक्ति का जीवंत उत्सव है।
टेबल टेनिस को गति, सूझ-बूझ और चपलता का अनोखा संगम बताते हुए उन्होंने कहा कि 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आती गेंद को काबू करना पल भर में निर्णय लेने की कला मांगता है। यह खेल कौशल के साथ-साथ वर्षों की साधना और अनुशासन की कठोर परीक्षा है।
भारत की टेबल टेनिस उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने मनिका बत्रा और शरत कमल का विशेष उल्लेख किया। मनिका बत्रा की कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्णिम सफलता, लॉकडाउन के दौरान घर में आईने के सामने फुटवर्क अभ्यास और पद्मश्री व मेजर ध्यानचंद खेल रत्न जैसे सम्मान, उनकी लगन का उदाहरण बताए। वहीं शरत कमल के 13 कॉमनवेल्थ पदक, 2022 में 40 वर्ष की आयु में तीन स्वर्ण व एक रजत जीत और उन्हें मिला खेल रत्न पुरस्कार—इन सबको उन्होंने भारतीय टेबल टेनिस की प्रेरक यात्रा बताया। उन्होंने कहा कि जुनून और निरंतरता महानता का सबसे मजबूत आधार है।
सांसद ने खिलाड़ियों से कहा कि जीत आज भले न मिले, लेकिन अनुभव अवश्य मिलेगा और यही अनुभव भविष्य के चैंपियन तैयार करता है। करीब 10 लाख की पुरस्कार राशि इस आयोजन को प्रतिभा के साथ-साथ विश्वास में भी निवेशित बताती है।
उन्होंने सभी माता-पिता, प्रशिक्षकों और खेल अधिकारियों के मौन सहयोग के लिए विशेष आभार जताया और खिलाड़ियों को संदेश दिया यह आपका क्षण है, आपकी उड़ान है। स्कोरबोर्ड केवल अंक दिखाता है, आपकी असली जीत आपका अनुशासन और समर्पण है।
अंत में सांसद ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह चैंपियनशिप वह स्थान बने जहां नए चैंपियन केवल पहचाने नहीं जाएं, बल्कि यहीं जन्म लें। आपका हर कदम और हर स्ट्रोक राष्ट्र के गौरव को नई ऊंचाई दे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।