{"_id":"6919abe322c861dc990d8900","slug":"video-video-aamana-samana-bika-bhaugdhata-ma-tha-yavaka-ka-jana-gaii-eka-ghayal-2025-11-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: आमने-सामने बाइक भिड़ंत में दो युवकों की जान गई, एक घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: आमने-सामने बाइक भिड़ंत में दो युवकों की जान गई, एक घायल
टांडा–बांदा हाईवे पर मुंशीगंज के जामों–भादर चौराहे पर रविवार दोपहर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार गौरीगंज के माधवपुर गांव निवासी संदीप कुमार शुक्ल (39) और दूसरी बाइक पर सवार सुल्तानपुर के धम्मौर के रामापुर हाजी पट्टी गांव निवासी नरेंद्र चौहान (25) की मौत हो गई। हादसे में मुकेश चौहान भी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस क्षतिग्रस्त बाइकों को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है। युवकों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है।
माधवपुर गांव निवासी अरुणा ने बताया कि उनके पति संदीप शुक्ल रविवार को बाइक से उनके साथ बेटे को मायके मुंशीगंज के तेज पांडेय का पुरवा पनियार छोड़ने आए थे। उन्हें छोड़ने के बाद वह चचेरी बहन के तिलकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने बाइक से सुल्तानपुर जा रहे थे। रास्ते में मुंशीगंज के टांडा-बांदा हाईवे पर जामों-भादर तिराहे पर पूरब दुआरा के पास सामने से आ रही बाइक से उनके पति की बाइक टकरा गई।
वहीं, सुल्तानपुर के धम्मौर के रामापुर हाजी पट्टी गांव निवासी लवकेश कुमार ने बताया कि उनका भाई नरेंद्र, गांव के ही मुकेश चौहान के साथ आलू का बीज लाने बाइक से अमेठी जा रहा था। रास्ते में हुए हादसे में उनके भाई की मौत हो गई। मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इंस्पेक्टर शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि क्षतिग्रस्त बाइकों को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
मां–बेटे का रोना देख नम हुई आंखें
संदीप की मौत की सूचना पर मायके से भाई संग पहुंची अरुणा पति का शव देखते ही बिलख-बिलख कर रोने लगीं। मां को रोता देख उनका बेटा आयुष भी फफक पड़ा। आयुष को रोता देख मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं। रिश्तेदार और ग्रामीण परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं। घर में तिलकोत्सव की खुशी मातम में बदल गई। किसी तरह रस्म पूरी करने के बाद परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। हर कोई संदीप की मौत से गमगीन है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।