सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Balotra News ›   Rajasthan Crime: Four Jodhpur smugglers arrested from hotel in Balotra, 8.8 grams of MDMA and car seized

Rajasthan Crime: बालोतरा में होटल से पकड़े गए जोधपुर के चार तस्कर, 8.8 ग्राम एमडीएमए और कार जब्त

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालोतरा Published by: बालोतरा ब्यूरो Updated Tue, 18 Nov 2025 09:32 PM IST
सार

Balotra Crime: बरामद मादक पदार्थ को कब्जे में लेकर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों से कई महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना जताई जा रही है।

विज्ञापन
Rajasthan Crime: Four Jodhpur smugglers arrested from hotel in Balotra, 8.8 grams of MDMA and car seized
होटल से चार मादक तस्कर गिरफ्तार तथा बरामद कार - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बालोतरा जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान ‘ऑपरेशन विषभंजन’ ने एक और बड़ी सफलता दर्ज की है। जिले में लगातार बढ़ती नशाखोरी पर अंकुश लगाने और तस्करी नेटवर्क को जड़ से तोड़ने के उद्देश्य से पुलिस ने बीते दिनों एक महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम दिया है। यह ऑपरेशन पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पूरे जिले में तेज किया गया है, जिसके तहत निगरानी, इंटेलिजेंस इकट्ठा करने और तस्करों पर कानूनी शिकंजा कसने की कार्रवाई लगातार जारी है।

Trending Videos


खुफिया सूचना पर होटल में छापा, चार तस्कर गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह भाटी और वृताधिकारी पचपदरा शिवनारायण चौधरी के सुपरविजन में पचपदरा थानाधिकारी अचलाराम के नेतृत्व में डीएसटी की सूचना के आधार पर सरहद मंडापुरा स्थित एक होटल में दबिश दी गई। सूचना थी कि वहां कुछ व्यक्ति मादक पदार्थ की तस्करी के उद्देश्य से ठहरे हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


टीम ने मौके पर पहुंचते ही होटल के एक कमरे को घेराबंदी कर तलाशी शुरू की। तलाशी के दौरान चार युवकों को संदिग्ध गतिविधियों के चलते पकड़ा गया। जब पुलिस ने उनके सामान की जांच की, तो उनके कब्जे से 8.8 ग्राम एमडीएमए, जिसे आमतौर पर ‘पार्टी ड्रग’ के रूप में जाना जाता है, बरामद हुआ। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त मानी जा रही क्रेटा कार भी जब्त कर ली गई।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
पुलिस ने जिन चार युवकों को हिरासत में लिया, वे सभी जोधपुर जिले के निवासी बताए जा रहे हैं जो स्वरूप पुत्र सुखाराम, थाना लूणी, रामनिवास पुत्र खेराजराम, थाना लूणी, मग सिंह पुत्र सुमेर सिंह, उम्र 25 वर्ष, निवासी भाण्डु, थाना बोरानाडा, अनिल पुत्र बुधाराम, निवासी फींच, थाना लूणी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार ये सभी आपस में संपर्क में रहते हुए नशे का अवैध कारोबार करने में शामिल थे।

डीएसटी की तत्परता ने रोका बड़ा सौदा
सूत्रों के मुताबिक, डीएसटी को कुछ समय से क्षेत्र में सक्रिय नए नशा नेटवर्क की गतिविधियों पर संदेह था। गुप्त रूप से जुटाई गई जानकारी के आधार पर टीम कई दिनों से कुछ नंबरों और लोकेशंस पर नजर रख रही थी। अंततः मंडापुरा के होटल में इन युवकों की मौजूदगी पुख्ता होते ही तुरंत कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें- Crime: अलवर में हिंसक संघर्ष में गोली लगने से युवक की मौत, तीन महिलाओं सहित छह घायल; दो घंटे तक चला हंगामा

कानूनी कार्रवाई और आगे की जांच
बरामद मादक पदार्थ को कब्जे में लेकर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों से कई महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस अब उनके मोबाइल डेटा, लोकेशन रिकॉर्ड और नेटवर्क कनेक्शन की भी गहन जांच कर रही है।

पुलिस अधीक्षक रमेश कुमार ने इस कार्रवाई को अभियान ‘ऑपरेशन विषभंजन’ की अहम उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि जिले में नशीले पदार्थों का प्रसार रोकने के लिए पुलिस शून्य सहनशीलता की नीति अपना रही है। ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी ताकि युवाओं को नशे के दुष्चक्र से बचाया जा सके।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed