सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Balotra News ›   Transport department takes strict action in Balotra, thorough checking of school vans and private vehicles

Balotra News: परिवहन विभाग की सख्त कार्रवाई, स्कूल वैनों से लेकर निजी वाहनों तक जांच कर चालान काटे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालोतरा Published by: बालोतरा ब्यूरो Updated Sun, 16 Nov 2025 11:43 AM IST
सार

जिला परिवहन विभाग द्वारा जिले में चलाए गए विशेष अभियान के तहत विभाग ने स्कूल वैनों से लेकर निजी वाहनों की सख्ती से जांच की।

विज्ञापन
Transport department takes strict action in Balotra, thorough checking of school vans and private vehicles
कार्रवाई में कई वाहन जब्त
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाने और बढ़ती दुर्घटनाओं पर लगाम कसने के उद्देश्य से परिवहन विभाग, बालोतरा इन दिनों विशेष प्रवर्तन अभियान चला रहा है। जिला परिवहन अधिकारी भगवान गहलोत के निर्देशन में यह अभियान लगातार प्रभावी रूप से आगे बढ़ रहा है, जिसमें न केवल नियम तोड़ने वाले वाहनों पर शिकंजा कसा जा रहा है, बल्कि लोगों में यातायात सुरक्षा को लेकर जागरूकता भी बढ़ाई जा रही है।

Trending Videos


अभियान के तहत परिवहन निरीक्षक पुष्पेंद्र शर्मा के नेतृत्व में बालोतरा शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष जांच की गई। इस अभियान का मुख्य फोकस उन स्कूल वैनों और ऑटो रिक्शा पर रहा, जो क्षमता से कहीं अधिक बच्चों को ठूंसकर लाते-ले जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल ने कई स्कूलों के बाहर निरीक्षण किया। टीम ने पाया कि कई निजी स्कूलों से जुड़े वाहन बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ करते हुए निर्धारित क्षमता से दोगुने से भी अधिक बच्चों को बैठाकर संचालित हो रहे थे। नियमों के इन गंभीर उल्लंघनों पर 10 से अधिक ऑटो रिक्शा सीज किए गए, जबकि लगभग 11 बाल वाहिनियों के चालान काटे गए।

सिर्फ शहर ही नहीं, बल्कि परेऊ, पाटोदी एवं आसपास के मार्गों पर भी परिवहन विभाग की टीम ने व्यापक जांच अभियान चलाया। इस दौरान करीब 40 वाहनों की जांच की गई, जिनमें से लगभग 18 वाहनों को विभिन्न नियमों के उल्लंघन में दोषी पाया गया और उनके चालान बनाए गए।

ये भी पढ़ें: Ajmer News: अजमेर में कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, हाईवे पर मची अफरा-तफरी, लाखों का नुकसान

जांच के दौरान टीम ने न सिर्फ क्षमता से अधिक सवारियां ढोने, बल्कि वाहन फिटनेस, प्रदूषण प्रमाण पत्र, लाइसेंस, सीट बेल्ट व हेलमेट का उपयोग, बच्चों की सुरक्षा के अनिवार्य नियम और सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता जैसी महत्वपूर्ण बातों की भी गहन जांच की।

प्रवर्तन अभियान के बीच परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा को लेकर स्थानीय नागरिकों और स्कूली छात्रों को जागरूक करने के लिए विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किए। परेऊ स्थित सरस्वती पब्लिक स्कूल में पुलिस निरीक्षक दलपत सिंह और परिवहन निरीक्षक पुष्पेंद्र शर्मा ने संयुक्त रूप से एक सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किया।

इस दौरान विद्यार्थियों को हेलमेट और सीट बेल्ट के महत्व को समझाया गया, ट्रैफिक संकेतों का पालन, सड़क पार करने के सुरक्षित तरीके तथा वाहन चलाते समय सावधानियों पर विस्तार से जानकारी दी गई। सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा के संदेश को छात्रों, शिक्षकों और ग्रामीणों तक प्रभावी रूप से पहुंचाया गया।

जिला परिवहन अधिकारी भगवान गहलोत ने कहा कि बाल वाहिनियों सहित सभी प्रकार के वाहनों के नियमानुसार संचालन के लिए विभाग की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन से अनुरोध किया कि वे बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए नियमों के अनुसार वाहन व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग का लक्ष्य दंड देना नहीं, बल्कि दुर्घटनाओं को रोकना और सुरक्षित यातायात वातावरण तैयार करना है।

सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाने वाले नागरिकों की याद में हर वर्ष मनाए जाने वाले विश्व स्मरण दिवस का आयोजन इस बार बालोतरा में भी बड़े स्तर पर होगा। यह कार्यक्रम रविवार को घंटाघर के पास आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, कृष्णा सेवा संस्थान और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से होगा, जिसमें मोमबत्तियां जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी और आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed