सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jodhpur News ›   Rajasthan News: Passenger holding areas will be built at five railway stations including Jodhpur.

Rajasthan News: जोधपुर सहित पांच रेलवे स्टेशनों पर बनेंगे पैसेंजर होल्डिंग एरिया, भीड़ नियंत्रण में मिलेगी मदद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जोधपुर Published by: जोधपुर ब्यूरो Updated Thu, 30 Oct 2025 07:14 PM IST
सार

जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के अनुसार, इन होल्डिंग एरिया में यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी और इनका निर्माण 2026 के त्योहारी सीजन से पहले पूरा कर लिया जाएगा। इनका डिजाइन मॉड्यूलर होगा और स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार तैयार किया जाएगा।

विज्ञापन
Rajasthan News: Passenger holding areas will be built at five railway stations including Jodhpur.
जोधपुर रेलवे को लग रहे विकास के पंख। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने त्योहारी सीजन के दौरान रेलवे स्टेशनों पर उमड़ने वाले अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर पैसेंजर होल्डिंग एरिया विकसित करने की योजना मंजूर की है। इनमें उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर सहित अत्यधिक भीड़भाड़ वाले पांच प्रमुख स्टेशनों को शामिल किया गया है।



जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि विकसित किए जाने वाले इन पैसेंजर होल्डिंग एरिया में रेलयात्रियों को मूलभूत सुविधाएं जुटाई जाएंगी। इनका निर्माण 2026 के त्योहारी सीजन प्रारंभ होने से पहले करवाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। इससे स्टेशनों पर भीड़भाड़ वाले दिनों में रेलवे को भीड़ नियंत्रण में सहूलियत होगी। उन्होंने बताया कि इन एरिया का विकास रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के निर्देशानुसार किया जाएगा। यह निर्णय नई दिल्ली स्टेशन पर यात्री होल्डिंग एरिया की सफलता को देखते हुए लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने बताया कि होल्डिंग एरिया की मदद से नई दिल्ली स्टेशन दिवाली और छठ के दौरान होने वाली अत्यधिक भीड़ को आसानी संभाला गया है। उस होल्डिंग एरिया का निर्माण चार महीने के भीतर पूरा कर लिया गया था।

ये भी पढ़ें- यहां 400 कैदियों ने बनाया भारत का विशाल नक्शा, सरदार पटेल को दी अनोखी श्रद्धांजलि

मॉड्यूलर डिजाइन में बनेंगे होल्डिंग एरिया
होल्डिंग एरिया मॉड्यूलर डिजाइन में होंगे और इनका निर्माण स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखकर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रेलमंत्री ने निर्देश दिया है कि सभी होल्डिंग एरिया 2026 के त्योहारी सीजन से पहले ही बन जाने चाहिए।

जोन के इन स्टेशनों पर होंगे विकसित
उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर, गांधीनगर जयपुर, अजमेर, जोधपुर और रींगस स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाने की मंजूरी दी गई है। रेलवे स्टेशनों पर बनने वाले यह होल्डिंग एरिया अगले सीजन यानी वर्ष 2026 तक बना दिए जाएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed