{"_id":"69035efb48863700b90d59ea","slug":"jodhpur-railway-is-getting-wings-of-development-jodhpur-news-c-1-1-noi1400-3571693-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: जोधपुर सहित पांच रेलवे स्टेशनों पर बनेंगे पैसेंजर होल्डिंग एरिया, भीड़ नियंत्रण में मिलेगी मदद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Rajasthan News: जोधपुर सहित पांच रेलवे स्टेशनों पर बनेंगे पैसेंजर होल्डिंग एरिया, भीड़ नियंत्रण में मिलेगी मदद
 
            	    न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जोधपुर             
                              Published by: जोधपुर ब्यूरो       
                        
       Updated Thu, 30 Oct 2025 07:14 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के अनुसार, इन होल्डिंग एरिया में यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी और इनका निर्माण 2026 के त्योहारी सीजन से पहले पूरा कर लिया जाएगा। इनका डिजाइन मॉड्यूलर होगा और स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार तैयार किया जाएगा।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        जोधपुर रेलवे को लग रहे विकास के पंख।
                                    - फोटो : अमर उजाला 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने त्योहारी सीजन के दौरान रेलवे स्टेशनों पर उमड़ने वाले अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर पैसेंजर होल्डिंग एरिया विकसित करने की योजना मंजूर की है। इनमें उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर सहित अत्यधिक भीड़भाड़ वाले पांच प्रमुख स्टेशनों को शामिल किया गया है।
 
जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि विकसित किए जाने वाले इन पैसेंजर होल्डिंग एरिया में रेलयात्रियों को मूलभूत सुविधाएं जुटाई जाएंगी। इनका निर्माण 2026 के त्योहारी सीजन प्रारंभ होने से पहले करवाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। इससे स्टेशनों पर भीड़भाड़ वाले दिनों में रेलवे को भीड़ नियंत्रण में सहूलियत होगी। उन्होंने बताया कि इन एरिया का विकास रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के निर्देशानुसार किया जाएगा। यह निर्णय नई दिल्ली स्टेशन पर यात्री होल्डिंग एरिया की सफलता को देखते हुए लिया गया है।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            उन्होंने बताया कि होल्डिंग एरिया की मदद से नई दिल्ली स्टेशन दिवाली और छठ के दौरान होने वाली अत्यधिक भीड़ को आसानी संभाला गया है। उस होल्डिंग एरिया का निर्माण चार महीने के भीतर पूरा कर लिया गया था।
ये भी पढ़ें- यहां 400 कैदियों ने बनाया भारत का विशाल नक्शा, सरदार पटेल को दी अनोखी श्रद्धांजलि
मॉड्यूलर डिजाइन में बनेंगे होल्डिंग एरिया
होल्डिंग एरिया मॉड्यूलर डिजाइन में होंगे और इनका निर्माण स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखकर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रेलमंत्री ने निर्देश दिया है कि सभी होल्डिंग एरिया 2026 के त्योहारी सीजन से पहले ही बन जाने चाहिए।
जोन के इन स्टेशनों पर होंगे विकसित
उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर, गांधीनगर जयपुर, अजमेर, जोधपुर और रींगस स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाने की मंजूरी दी गई है। रेलवे स्टेशनों पर बनने वाले यह होल्डिंग एरिया अगले सीजन यानी वर्ष 2026 तक बना दिए जाएंगे।