सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jodhpur News ›   Rajasthan: Approval for new railway line between Ramdevra-Pokaran news in hindi

Jodhpur: रामदेवरा-पोकरण के बीच नई रेल लाइन को स्वीकृति, जैसलमेर की यात्रा होगी सुगम; केंद्रीय मंत्री शेखावत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जोधपुर Published by: शबाहत हुसैन Updated Thu, 10 Apr 2025 06:59 PM IST
सार

Jodhpur: केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि यह नई लाइन पूरी तरह से विद्युतीकृत होगी और इसके चालू होने से जोधपुर और बीकानेर से जैसलमेर की रेल यात्रा लगभग 45 मिनट कम हो जाएगी। खास बात यह रहेगी कि ट्रेन की शंटिंग अब यात्रियों के सवार रहते हुए नहीं होगी, जिससे यात्रा में समय की बचत होगी।

विज्ञापन
Rajasthan: Approval for new railway line between Ramdevra-Pokaran news in hindi
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि रामदेवरा से पोकरण के मध्य भैरव गुफा और कैलाश टेकरी होकर प्रस्तावित नई रेल लाइन को रेल मंत्रालय की स्वीकृति मिल गई है। यह रेल परियोजना जैसलमेर की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी।
Trending Videos


शेखावत ने कहा कि यह नई लाइन पूरी तरह से विद्युतीकृत होगी और इसके चालू होने से जोधपुर और बीकानेर से जैसलमेर की रेल यात्रा लगभग 45 मिनट कम हो जाएगी। खास बात यह रहेगी कि ट्रेन की शंटिंग अब यात्रियों के सवार रहते हुए नहीं होगी, जिससे यात्रा में समय की बचत होगी। उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताते हुए बताया कि पोकरण की विशेष भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए इस मार्ग पर एंबैंकमेंट और कटिंग की विशेष योजना तैयार की जाएगी। शेखावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस परियोजना को क्षेत्र के यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण सौगात बताया और सभी रेल यात्रियों को बधाई दी।
विज्ञापन
विज्ञापन


राष्ट्रीय राजमार्ग-458 के रायपुर-जस्सा खेड़ा खंड को भी मिली स्वीकृति
केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्ग-458 के रायपुर-जस्सा खेड़ा खंड (लंबाई 7.95 किमी, पैकेज-2) पर पेव्ड शोल्डर के साथ 2 लेन एलिवेटेड संरचना के निर्माण को भी मंजूरी मिल गई है। इस परियोजना पर 394.03 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसकी जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दी है।

पढ़ें: पंचतत्व में विलीन ब्रह्माकुमारीज की पूर्व मुख्य प्रशासिका रतनमोहिनी, अहमदाबाद में ली थी आखिरी सांस

शेखावत ने बताया कि यह मार्ग एनएच-58 के जंक्शन से लाडनू से शुरू होकर खाटू, डेगाना, मेड़ता सिटी, लाम्बिया, जैतारण, रायपुर होते हुए जस्सा खेड़ा तक जाता है। वर्तमान में भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ की ओर जाने वाला अधिकतर यातायात ब्यावर होकर गुजरता है, लेकिन इस खंड के विकास के बाद यह यात्रा 38 किमी छोटी हो जाएगी और अधिकांश यातायात इसी नए मार्ग से गुजरेगा।

औद्योगिक कनेक्टिविटी को मिलेगा बल
शेखावत ने बताया कि इस खंड के विकास से बार और पिपलिया कलां औद्योगिक पार्कों की कनेक्टिविटी भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और भीम जैसे औद्योगिक क्षेत्रों से बेहतर होगी। परियोजना के अंतर्गत टोडगढ़-रावली वन्यजीव अभयारण्य (जो सिद्धांततः प्रस्तावित बाघ रिजर्व है) से गुजरने वाले हिस्से पर एलिवेटेड संरचना का निर्माण प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप यह परियोजनाएं क्षेत्रीय विकास को नई गति देंगी। इसके लिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed