{"_id":"697b793ad294e62b570178ae","slug":"the-case-of-the-death-of-sadhvi-prem-baisa-jodhpur-news-c-1-1-noi1400-3893349-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jodhpur: जास्ती गांव में होगा साध्वी प्रेम बाईसा का अंतिम संस्कार,जोधपुर MGH में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jodhpur: जास्ती गांव में होगा साध्वी प्रेम बाईसा का अंतिम संस्कार,जोधपुर MGH में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जोधपुर
Published by: जोधपुर ब्यूरो
Updated Thu, 29 Jan 2026 10:27 PM IST
विज्ञापन
सार
राजस्थान की चर्चित कथावाचक साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पोस्टमॉर्टम के दौरान हालात संवेदनशील बने रहे, जिन्हें पुलिस और प्रशासन की समझाइश से नियंत्रित किया गया।
कथावाचक साध्वी प्रेम बाईसा
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान की चर्चित कथावाचक साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल (MGH) में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पोस्टमॉर्टम के दौरान बड़ी संख्या में भक्त अस्पताल परिसर में पहुंच गए, जिससे कुछ समय के लिए स्थिति संवेदनशील बनी रही। पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद हालात पर काबू पाया गया। पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद साध्वी का पार्थिव शरीर जास्ती गांव के लिए रवाना कर दिया गया, जहां गुरुवार सुबह उनका अंतिम संस्कार/समाधि दी जाएगी।
बुधवार रात जैसे ही साध्वी प्रेम बाईसा के निधन की खबर सामने आई, सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु आरती नगर स्थित उनके आश्रम और एमजीएच अस्पताल पहुंचने लगे। इस दौरान कुछ भक्तों ने साध्वी के पिता और आश्रम प्रबंधन को लेकर भी सवाल खड़े किए। साध्वी के पिता ने उनकी मौत का कारण गलत इंजेक्शन बताया है। एसीपी छवि शर्मा के अनुसार परिजनों की ओर से दी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि साध्वी की तबीयत पिछले दो दिनों से खराब थी। बुधवार को किसी से इंजेक्शन लगवाने के बाद उनकी हालत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें पाल रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया गया है कि साध्वी प्रेम बाईसा को जास्ती गांव (आगोलाई के पास) स्थित भूमि पर समाधि दी जाएगी।
वीडियो विवाद से जुड़ा पुराना मामला
गत वर्ष जुलाई में साध्वी प्रेम बाईसा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद वे काफी तनाव में आ गई थीं। इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। उस समय साध्वी ने कहा था कि पिता-पुत्री के रिश्ते को बदनाम किया जा रहा है और वे किसी भी तरह की अग्नि परीक्षा से गुजरने को तैयार हैं।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Assembly: मनरेगा पर आर-पार की लड़ाई, गैंती-फावड़े लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेसी MLA; क्या होगा असर?
मौत के चार घंटे बाद सोशल मीडिया पोस्ट ने बढ़ाए सवाल
साध्वी प्रेम बाईसा की मृत्यु करीब शाम 5:30 बजे हो गई थी, लेकिन उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से रात करीब 9:30 बजे एक पोस्ट सामने आई। इस पोस्ट में लिखा गया था, “जीते जी न्याय नहीं मिला, मेरे जाने के बाद तो न्याय मिलेगा।” पोस्ट में उन्होंने लिखा, “पूज्य सभी संतों को प्रणाम। मैंने हर एक क्षण सनातन प्रचार के लिए जिया। दुनिया में सनातन धर्म से बड़ा कोई धर्म नहीं है। आज अंतिम श्वास तक मेरे दिल में सनातन ही है। मेरा सौभाग्य है कि मैंने सनातन धर्म में जन्म लिया और अंतिम श्वास भी सनातन के लिए ली। मेरे जीवन में आदि जगद्गुरु शंकराचार्य भगवान, विश्व योग गुरुओं व पूज्य संत महात्माओं का हर पल आशीर्वाद रहा। मैंने आदि गुरु शंकराचार्य और देश के कई महान संत महात्माओं को लिखित पत्र लिखकर अग्नि परीक्षा के लिए निवेदन किया, लेकिन प्रकृति को क्या मंजूर था? इस दुनिया से हमेशा के लिए अलविदा, लेकिन ईश्वर और पूज्य संत महात्माओं पर पूर्ण भरोसा है। मेरे जीते जी नहीं तो मेरे जाने के बाद तो न्याय मिलेगा।” इस पोस्ट के सामने आने के बाद मामले को लेकर चर्चाएं और सवाल और तेज हो गए हैं। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार रात जैसे ही साध्वी प्रेम बाईसा के निधन की खबर सामने आई, सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु आरती नगर स्थित उनके आश्रम और एमजीएच अस्पताल पहुंचने लगे। इस दौरान कुछ भक्तों ने साध्वी के पिता और आश्रम प्रबंधन को लेकर भी सवाल खड़े किए। साध्वी के पिता ने उनकी मौत का कारण गलत इंजेक्शन बताया है। एसीपी छवि शर्मा के अनुसार परिजनों की ओर से दी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि साध्वी की तबीयत पिछले दो दिनों से खराब थी। बुधवार को किसी से इंजेक्शन लगवाने के बाद उनकी हालत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें पाल रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया गया है कि साध्वी प्रेम बाईसा को जास्ती गांव (आगोलाई के पास) स्थित भूमि पर समाधि दी जाएगी।
वीडियो विवाद से जुड़ा पुराना मामला
गत वर्ष जुलाई में साध्वी प्रेम बाईसा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद वे काफी तनाव में आ गई थीं। इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। उस समय साध्वी ने कहा था कि पिता-पुत्री के रिश्ते को बदनाम किया जा रहा है और वे किसी भी तरह की अग्नि परीक्षा से गुजरने को तैयार हैं।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Assembly: मनरेगा पर आर-पार की लड़ाई, गैंती-फावड़े लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेसी MLA; क्या होगा असर?
मौत के चार घंटे बाद सोशल मीडिया पोस्ट ने बढ़ाए सवाल
साध्वी प्रेम बाईसा की मृत्यु करीब शाम 5:30 बजे हो गई थी, लेकिन उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से रात करीब 9:30 बजे एक पोस्ट सामने आई। इस पोस्ट में लिखा गया था, “जीते जी न्याय नहीं मिला, मेरे जाने के बाद तो न्याय मिलेगा।” पोस्ट में उन्होंने लिखा, “पूज्य सभी संतों को प्रणाम। मैंने हर एक क्षण सनातन प्रचार के लिए जिया। दुनिया में सनातन धर्म से बड़ा कोई धर्म नहीं है। आज अंतिम श्वास तक मेरे दिल में सनातन ही है। मेरा सौभाग्य है कि मैंने सनातन धर्म में जन्म लिया और अंतिम श्वास भी सनातन के लिए ली। मेरे जीवन में आदि जगद्गुरु शंकराचार्य भगवान, विश्व योग गुरुओं व पूज्य संत महात्माओं का हर पल आशीर्वाद रहा। मैंने आदि गुरु शंकराचार्य और देश के कई महान संत महात्माओं को लिखित पत्र लिखकर अग्नि परीक्षा के लिए निवेदन किया, लेकिन प्रकृति को क्या मंजूर था? इस दुनिया से हमेशा के लिए अलविदा, लेकिन ईश्वर और पूज्य संत महात्माओं पर पूर्ण भरोसा है। मेरे जीते जी नहीं तो मेरे जाने के बाद तो न्याय मिलेगा।” इस पोस्ट के सामने आने के बाद मामले को लेकर चर्चाएं और सवाल और तेज हो गए हैं। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।