सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jodhpur News ›   Jodhpur News: Mystery deepens over young Sadhvi’s death, suicide post on Instagram raises questions

Jodhpur News: साध्वी प्रेम बाईसा की रहस्यमयी मौत, 4 घंटे बाद आई सोशल मीडिया पोस्ट ने बढ़ाया सस्पेंस

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जोधपुर Published by: जोधपुर ब्यूरो Updated Thu, 29 Jan 2026 08:05 AM IST
विज्ञापन
सार

जोधपुर में युवा कथावाचक साध्वी प्रेम बाईसा की अचानक हुई मौत और उसके बाद सोशल मीडिया पर जारी उनके सुसाइड नोट ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। संदिग्ध हालात में मौत के बाद पुलिस हर पहलू से जांच में जुटी हुई है।

Jodhpur News: Mystery deepens over young Sadhvi’s death, suicide post on Instagram raises questions
साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जोधपुर के पाल रोड क्षेत्र से जुड़ी 23 वर्षीय कथावाचक साध्वी प्रेम बाईसा की बुधवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के लगभग चार घंटे बाद उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक कथित सुसाइड पोस्ट सामने आने से मामला और भी रहस्यमय हो गया है। पुलिस पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से जांच कर रही है।

Trending Videos


जानकारी के अनुसार साध्वी को उनके पिता वीरमनाथ और एक युवक कार से पाल रोड स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसीपी (पश्चिम) छवि शर्मा ने बताया कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर होगा, फिलहाल हर एंगल से जांच जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


रात 9:28 बजे साध्वी के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट साझा की गई, जिसमें लिखा था- मैं इस दुनिया से हमेशा के लिए अलविदा… मेरे जीते जी नहीं तो जाने के बाद तो न्याय मिलेगा। पुलिस इस पोस्ट की डिजिटल फॉरेंसिक जांच भी कर रही है।

ये भी पढ़ें: Rajasthan Politics:  पूर्व CM राजे 35 वर्ष के पुराने सियासी सफर को यादकर हुईं भावुक, सक्रियता के मायने क्या?

निजी अस्पताल के डॉ. प्रवीण जैन ने बताया कि परिजनों के अनुसार साध्वी को बुखार था और इंजेक्शन लगाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल लाए जाने तक शरीर में कोई हरकत नहीं थी। चिकित्सकों ने उन्हें रिवाइव करने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। देर रात करीब साढ़े 12 बजे पुलिस आश्रम के बाहर खड़ी एंबुलेंस से शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई के लिए ले गई। इस दौरान आश्रम के बाहर लोगों की भीड़ एकत्र रही।



वायरल वीडियो से आई थीं चर्चा में

बता दें कि साध्वी प्रेम बाईसा पिछले वर्ष एक पुराने वीडियो के वायरल होने के बाद सुर्खियों में आई थीं। वायरल क्लिप में उन्हें एक पुरुष के साथ गले मिलते हुए देखा गया था, जिसे सोशल मीडिया पर गलत अर्थों में प्रसारित किया गया। इस मामले को लेकर साध्वी ने बोरानाडा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी और इसे एक साजिश करार दिया था। एक बातचीत में साध्वी ने स्पष्ट किया था कि वायरल वीडियो करीब तीन साल पुराना है, जब वे लंबे समय बाद अपने पिता से मिली थीं लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों ने इसे तोड़-मरोड़कर पेश किया और संत समाज को बदनाम करने का प्रयास किया था। उन्होंने ये आरोप भी लगाया था कि वीडियो वायरल करने से पहले उनसे 20 लाख रुपये की मांग की गई थी और जब उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया तो आरोपियों ने वीडियो वायरल कर दिया। 

साध्वी प्रेम बाईसा मूलतः बालोतरा के गिड़ा क्षेत्र के कुंपलिया गांव की निवासी थीं। उन्होंने दिसंबर 2024 में अपने पिता के साथ आरती नगर में साधना कुटीर आश्रम की स्थापना की थी। वे सोशल मीडिया पर भी लोकप्रिय थीं और उनके लाखों फॉलोअर्स बताए जाते हैं। इस मामले में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी राज्य सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed