{"_id":"697b5c4bf35de28a12082442","slug":"a-large-quantity-of-md-drugs-was-recovered-jodhpur-news-c-1-1-noi1400-3892028-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jodhpur News: जोधपुर में ड्रग्स नेटवर्क पर बड़ा वार, एमडीएमए के साथ दो तस्कर दबोचे, ढाई लाख कैश बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jodhpur News: जोधपुर में ड्रग्स नेटवर्क पर बड़ा वार, एमडीएमए के साथ दो तस्कर दबोचे, ढाई लाख कैश बरामद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जोधपुर
Published by: जोधपुर ब्यूरो
Updated Thu, 29 Jan 2026 07:53 PM IST
विज्ञापन
सार
जोधपुर के महामंदिर थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ सीएसटी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एमडीएमए (मेफेड्रोन) ड्रग्स के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
महामंदिर थाना क्षेत्र में पुलिस की सीएसटी टीम ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एमडीएमए (मेफेड्रोन) ड्रग्स के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 110 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स और 2 लाख 50 हजार रुपये नकद जब्त किए हैं। पूरे मामले में पुलिस द्वारा आगे की जांच और नेटवर्क खंगालने की कार्रवाई जारी है।
महामंदिर क्षेत्र में सीएसटी की बड़ी कार्रवाई
पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश के सुपरविजन में सीएसटी टीम प्रभारी उप निरीक्षक मेहराज तंवर मय टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि महामंदिर थाना क्षेत्र के मोहन नगर, बीजेएस स्थित गली नंबर-3 में मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर सीएसटी टीम ने मौके पर दबिश दी। दबिश के दौरान पुलिस ने प्रवीण कुमार पुत्र लाडूराम विश्नोई (उम्र 20 वर्ष), निवासी केरिया, थाना चितलवाना, जिला जालौर तथा प्रियंका चौधरी पुत्री जगदीश प्रसाद चौधरी, पत्नी मनोज मूड, जाति जाट (उम्र 28 वर्ष), निवासी नालोट, तहसील कुचामन सिटी, थाना चितावा, जिला डीडवाना को मौके से गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Assembly: मनरेगा पर आर-पार की लड़ाई, गैंती-फावड़े लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेसी MLA; क्या होगा असर?
पुलिस के अनुसार, आरोपियों को जैसे ही पुलिस कार्रवाई का आभास हुआ, उन्होंने मकान का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। पुलिस द्वारा कई बार दरवाजा खोलने के लिए कहने के बावजूद दरवाजा नहीं खोला गया। इसके बाद पुलिस टीम ने अंदर प्रवेश किया, लेकिन तब तक आरोपियों ने बड़ी मात्रा में एमडीएमए ड्रग्स को वॉशरूम में फ्लश कर दिया।
बताया जा रहा है कि प्रारंभिक सूचना में करीब 500 ग्राम एमडीएमए होने की जानकारी मिली थी, लेकिन आरोपियों द्वारा मादक पदार्थ नष्ट किए जाने के कारण पुलिस केवल लगभग 110 से 113 ग्राम एमडीएमए ही बरामद कर सकी। इसके साथ ही पुलिस ने 2 लाख 50 हजार रुपये नकद भी जब्त किए हैं। फिलहाल पुलिस थाना महामंदिर एवं सीएसटी टीम द्वारा मामले में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। पुलिस अब इस पूरे ड्रग्स नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों और सप्लाई चैन की गहनता से जांच में जुटी हुई है।
Trending Videos
महामंदिर क्षेत्र में सीएसटी की बड़ी कार्रवाई
पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश के सुपरविजन में सीएसटी टीम प्रभारी उप निरीक्षक मेहराज तंवर मय टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि महामंदिर थाना क्षेत्र के मोहन नगर, बीजेएस स्थित गली नंबर-3 में मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर सीएसटी टीम ने मौके पर दबिश दी। दबिश के दौरान पुलिस ने प्रवीण कुमार पुत्र लाडूराम विश्नोई (उम्र 20 वर्ष), निवासी केरिया, थाना चितलवाना, जिला जालौर तथा प्रियंका चौधरी पुत्री जगदीश प्रसाद चौधरी, पत्नी मनोज मूड, जाति जाट (उम्र 28 वर्ष), निवासी नालोट, तहसील कुचामन सिटी, थाना चितावा, जिला डीडवाना को मौके से गिरफ्तार किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Rajasthan Assembly: मनरेगा पर आर-पार की लड़ाई, गैंती-फावड़े लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेसी MLA; क्या होगा असर?
पुलिस के अनुसार, आरोपियों को जैसे ही पुलिस कार्रवाई का आभास हुआ, उन्होंने मकान का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। पुलिस द्वारा कई बार दरवाजा खोलने के लिए कहने के बावजूद दरवाजा नहीं खोला गया। इसके बाद पुलिस टीम ने अंदर प्रवेश किया, लेकिन तब तक आरोपियों ने बड़ी मात्रा में एमडीएमए ड्रग्स को वॉशरूम में फ्लश कर दिया।
बताया जा रहा है कि प्रारंभिक सूचना में करीब 500 ग्राम एमडीएमए होने की जानकारी मिली थी, लेकिन आरोपियों द्वारा मादक पदार्थ नष्ट किए जाने के कारण पुलिस केवल लगभग 110 से 113 ग्राम एमडीएमए ही बरामद कर सकी। इसके साथ ही पुलिस ने 2 लाख 50 हजार रुपये नकद भी जब्त किए हैं। फिलहाल पुलिस थाना महामंदिर एवं सीएसटी टीम द्वारा मामले में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। पुलिस अब इस पूरे ड्रग्स नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों और सप्लाई चैन की गहनता से जांच में जुटी हुई है।