{"_id":"68a51928c453d4382b056ea1","slug":"big-action-on-electricity-theft-in-karauli-removed-jumpers-from-650-houses-karauli-news-c-1-1-noi1387-3305829-2025-08-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karauli News: बिजली चोरों पर चला विद्युत निगम का हंटर, 650 घरों से जम्फर हटाए, 3 लाख 20 हजार का चालान काटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karauli News: बिजली चोरों पर चला विद्युत निगम का हंटर, 650 घरों से जम्फर हटाए, 3 लाख 20 हजार का चालान काटा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, करौली
Published by: करौली ब्यूरो
Updated Wed, 20 Aug 2025 08:24 AM IST
सार
जम्फर लगाकर बिजली की चोरी करने वालों पर विद्युत निगम ने कड़ी कार्रवाई की और शहर के विभिन्न इलाकों से करीब 650 जम्फर हटाए। इसी दौरान विद्युत चोरी के मामलों में तीन लाख से भी ज्यादा की वसूली की गई।
विज्ञापन
राजस्थान
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
शहर में बढ़ रही विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने के लिए विद्युत निगम ने विशेष अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की। अधीक्षण अभियंता रूप सिंह गुर्जर एवं अधिशाषी अभियंता दिगम्बर दयाल मीना के निर्देश पर गठित टीम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर अवैध कनेक्शन काटे। ढोलीखार, मासलपुर गेट, मीना कॉलोनी, शिकारगंज, तांबे की टोरी समेत कई इलाकों में जम्फर लगाकर अवैध रूप से बिजली की चोरी की जा रही थी, जहां विभाग ने कड़ी कार्रवाई कर करीब 650 घरों से जम्फर हटाए।
Trending Videos
ये भी पढ़ें: Banswara: अवैध एएनएम ट्रेनिंग सेंटर का भंडाफोड़, संचालक गिरफ्तार; कई युवतियों को बेच चुका है फर्जी डिग्रियां
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्रवाई के दौरान विद्युत चोरी के मामलों में 8 वीसीआर भरते हुए करीब 3.2 लाख रुपये की राशि वसूली गई। इस अभियान में सहायक अभियंता ललित बाबर, कनिष्ठ अभियंता शहर-प्रथम मानवेन्द्र सिंह, कनिष्ठ अभियंता शहर-द्वितीय एस.के. शर्मा, एपीटीपीएस थाना करौली की पुलिस टीम तथा तकनीकी स्टाफ शामिल रहा। टीम ने घर-घर जाकर बारीकी से जांच की और नियम विरुद्ध बिजली उपयोग करने वालों पर सख्ती बरती।
सहायक अभियंता ललित बाबर ने बताया कि यह कार्रवाई केवल शुरुआत है। भविष्य में भी विद्युत चोरी के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा और नियम तोड़कर बिजली का दुरुपयोग करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि बिजली का उपयोग नियमानुसार करें, ताकि सभी को निर्बाध और सुरक्षित विद्युत आपूर्ति मिल सके।