सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Karauli News ›   Karauli News: Three people who came to wedding ceremony died after drowning in a pond; woman critical

Karauli News: शादी समारोह बना मातम का सबब, तालाब में डूबने से बच्चा समेत तीन लोगों की मौत; महिला गंभीर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, करौली Published by: करौली ब्यूरो Updated Sat, 10 May 2025 11:16 PM IST
सार

Karauli News: करौली में शादी समारोह में एक बच्चा समेत तीन लोगों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। वहीं, एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी लोग एक ही परिवार के थे और चंडीगढ़ से आए थे।

विज्ञापन
Karauli News: Three people who came to wedding ceremony died after drowning in a pond; woman critical
डूबने से तीन लोगों की मौत। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान के करौली जिले में शनिवार को एक शादी समारोह के दौरान ऐसा हादसा हो गया जिसने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया। टोडाभीम उपखंड के नादौती थाना क्षेत्र के रौंसी गांव में तालाब में नहाने गए चार लोगों में से तीन की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।

Trending Videos


यह भी पढ़ें- Rajasthan: पाकिस्तान ने किया सीजफायर उल्लंघन, बाड़मेर में बजे एयर रेड सायरन; तत्काल प्रभाव से ब्लैकआउट लागू
विज्ञापन
विज्ञापन

 
यह घटना उस समय हुई जब शादी समारोह में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ से आए एक ही परिवार के चार सदस्य तालाब में नहाने चले गए। बताया गया कि तालाब की गहराई का अंदाजा न होने के कारण सभी चारों व्यक्ति डूबने लगे। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक तीन की सांसें थम चुकी थीं।
 
मृतकों में दो महिलाएं और एक बच्चा
इस दिल दहला देने वाली घटना में जिनकी जान गई उनमें काजल हरिजन, रानी हरिजन (दोनों महिला, निवासी चंडीगढ़) और विराट पचेरवाल उर्फ गप्पू (बालक, निवासी रौंसी) शामिल हैं। चौथी पीड़िता सोनिया हरिजन को गंभीर हालत में नादौती के राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंगापुर सिटी रेफर किया गया। चिकित्सकों के मुताबिक सोनिया की हालत अत्यंत चिंताजनक बनी हुई है।
 
ग्रामीणों ने दिखाई बहादुरी, पर न बच सकीं तीन जानें
तालाब में डूबने की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लज्जाराम गुर्जर और ओमवीर गुर्जर सहित कई ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए पानी में उतरकर सभी को बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया। हालांकि तीनों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही नादौती थाना अधिकारी और टोडाभीम के डिप्टी एसपी मुरारीलाल मीणा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पूरी घटना की जानकारी ली और तीनों शवों को नादौती अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया दिया।

यह भी पढ़ें- Chittorgarh News: बारिश के दौरान दीवार गिरने से दो मासूमों की मौत, उदपुरा गांव में पसरा मातम
 
शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदलीं
इस हादसे ने शादी समारोह की खुशियों को गहरे मातम में बदल दिया। जहां एक ओर परिवार और मेहमान उत्सव में व्यस्त थे, वहीं पल भर में तीन जिंदगियां खत्म हो गईं और एक महिला जिंदगी की जंग लड़ रही है। गांव और पीड़ित परिवारों में गहरा शोक व्याप्त है। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है और पोस्टमार्टम की कार्रवाई परिजनों के आने के बाद की जाएगी। इस हादसे ने ग्रामीणों और प्रशासन को गहरी सोच में डाल दिया है कि ऐसे स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम क्यों नहीं होते।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed