{"_id":"66e40c68cdaa8d10c7091156","slug":"karauli-indecency-with-sdm-during-removal-of-encroachment-in-todabhim-sp-took-cognizance-of-police-negligenc-2024-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karauli News: टोडाभीम में अतिक्रमण हटाने के दौरान एसडीएम से अभद्रता, एसपी ने पुलिस की लापरवाही पर संज्ञान लिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karauli News: टोडाभीम में अतिक्रमण हटाने के दौरान एसडीएम से अभद्रता, एसपी ने पुलिस की लापरवाही पर संज्ञान लिया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, करौली
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Fri, 13 Sep 2024 03:27 PM IST
सार
जिले के टोडाभीम में अतिक्रमण हटाने के दौरान एसडीएम से अभद्रता और खींचतान करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में एक वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ग्रामीणों ने एसडीएम पर मनमानी करने का आरोप लगाया है।
विज्ञापन
एसडीएम से खींचतान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
टोडाभीम में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान विवाद उत्पन्न हो गया, जिसमें तत्कालीन एसडीएम के साथ अभद्रता और खींचतान की गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि एसडीएम खातेदारी भूमि पर बने मकानों को हटाने की कार्रवाई कर रही थीं, जिसे ग्रामीणों ने अनुचित और मनमानी करार दिया है। इसके साथ ही एसडीएम पर अवैध वसूली के भी आरोप लगाए गए हैं।
Trending Videos
गौरतलब है कि घटना के दो दिन पहले एसडीएम का टोडाभीम से ट्रांसफर हो चुका था, लेकिन इस विवाद को लेकर अब तक किसी भी पक्ष द्वारा कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। मामले में करौली के एसपी सुजीत शंकर ने मामले का संज्ञान लेते हुए मौके पर तैनात पुलिस बल की लापरवाही मानी, जिसके चलते ड्यूटी ऑफिसर एएसआई बनेसिंह को निलंबित कर दिया गया है। वहीं थानाधिकारी दिलीप वर्मा को लाइन हाजिर कर 17 सीसीए के तहत नोटिस जारी किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी सुजीत शंकर ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था को किसी भी स्थिति में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा और इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। टोडाभीम में प्रशासन और ग्रामीणों के बीच यह विवाद अब जिलेभर में चर्चा का विषय बन गया है और प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।