{"_id":"68295cee0f6fcbea4a0f6b1e","slug":"student-brutally-beaten-up-in-library-case-registered-karauli-news-c-1-1-noi1387-2962261-2025-05-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karauli News: असामाजिक तत्वों ने लाइब्रेरी में पढ़ने गए छात्र की बेरहमी से पिटाई की, सीसीटीवी में कैद हुई घटना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karauli News: असामाजिक तत्वों ने लाइब्रेरी में पढ़ने गए छात्र की बेरहमी से पिटाई की, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, करौली
Published by: करौली ब्यूरो
Updated Sun, 18 May 2025 10:13 AM IST
सार
कुछ असामाजिक तत्वों ने लाइब्रेरी में पढ़ने गए छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। पूरी घटना सीसीटीवी में दर्ज हो गई है। छात्र के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
विज्ञापन
राजस्थान
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
हिंडौन सिटी की वर्धमान नगर स्थित गुरुकृपा लाइब्रेरी में अध्ययनरत छात्र की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घायल छात्र तरुण शर्मा को गंभीर अवस्था में राजकीय जिला चिकित्सालय, हिंडौन में भर्ती कराया गया है। परिजनों की शिकायत पर नई मंडी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने नई मंडी थाना प्रभारी को असामाजिक तत्वों और गुंडा प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। थानाधिकारी कुलदीप ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद लाइब्रेरी संचालक को बुलाकर पूछताछ की गई है तथा मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है और हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Udaipur News: सूरत के व्यापारी का फिल्मी अंदाज में अपहरण, पुलिस ने 18 घंटे में छुड़ाया; जानें घटनाक्रम
शिकायतकर्ता रविकांत शर्मा ने बताया कि उसका बेटा तरुण शर्मा रोजाना लाइब्रेरी में पढ़ने जाता है। 16 मई को सचिन गुर्जर तिघरिया और उसके छह अन्य साथियों ने लाइब्रेरी में घुसकर तरुण और एक अन्य छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट की। घर लौटने के बाद जब छात्र की तबीयत बिगड़ी तो पूछताछ पर उसने पूरी घटना परिजनों को बताई।
इसके बाद रविकांत शर्मा ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई। वहीं ब्राह्मण समाज के लोगों ने थाना प्रभारी से मिलकर आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
Trending Videos
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने नई मंडी थाना प्रभारी को असामाजिक तत्वों और गुंडा प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। थानाधिकारी कुलदीप ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद लाइब्रेरी संचालक को बुलाकर पूछताछ की गई है तथा मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है और हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Udaipur News: सूरत के व्यापारी का फिल्मी अंदाज में अपहरण, पुलिस ने 18 घंटे में छुड़ाया; जानें घटनाक्रम
शिकायतकर्ता रविकांत शर्मा ने बताया कि उसका बेटा तरुण शर्मा रोजाना लाइब्रेरी में पढ़ने जाता है। 16 मई को सचिन गुर्जर तिघरिया और उसके छह अन्य साथियों ने लाइब्रेरी में घुसकर तरुण और एक अन्य छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट की। घर लौटने के बाद जब छात्र की तबीयत बिगड़ी तो पूछताछ पर उसने पूरी घटना परिजनों को बताई।
इसके बाद रविकांत शर्मा ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई। वहीं ब्राह्मण समाज के लोगों ने थाना प्रभारी से मिलकर आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।