सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Karauli News ›   Karauli News: Doctor on Scooter Killed in Tragic Road Accident After Being Hit from Behind by Speeding Trolley

Karauli News: दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार महिला चिकित्सक की मौत, सिर कुचलकर निकल गया ट्रॉला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, करौली Published by: करौली ब्यूरो Updated Thu, 14 Aug 2025 09:29 AM IST
विज्ञापन
सार

आज सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार महिला चिकित्सक की मौत हो गई। वे करौली मेडिकल कॉलेज में पदस्थ थीं और स्कूटी से कॉलेज जा रही थीं कि पीछे से आ रहे ट्रॉले ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी।

Karauli News: Doctor on Scooter Killed in Tragic Road Accident After Being Hit from Behind by Speeding Trolley
राजस्थान - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिला मुख्यालय पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को स्तब्ध कर दिया। कलेक्ट्रेट के पास सेंट जॉन्स स्कूल के सामने तेज रफ्तार ट्रॉले ने स्कूटी सवार महिला चिकित्सक को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

loader
Trending Videos


मृतका की पहचान डॉ. दीक्षा सिरोही (असिस्टेंट प्रोफेसर, एनेस्थीसिया) के रूप में हुई है, जो करौली मेडिकल कॉलेज में पदस्थ थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डॉ. दीक्षा स्कूटी से कॉलेज जा रही थीं, तभी पीछे से आ रहे ट्रॉले ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह सड़क पर गिर गईं और ट्रॉले का पहिया उनके सिर पर चढ़ गया। हादसा इतना भीषण था कि उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: 

घटना के बाद आसपास अफरा-तफरी मच गई। लोग मदद के लिए दौड़े लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना पर अस्पताल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस के अनुसार हादसे के बाद ट्रॉला चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। वाहन नंबर के आधार पर चालक की तलाश की जा रही है।

डॉ. दीक्षा सिरोही के निधन से करौली मेडिकल कॉलेज और चिकित्सा जगत में शोक की लहर है। सहकर्मी डॉक्टरों ने कहा कि वह न केवल एक कुशल चिकित्सक थीं, बल्कि अपने मिलनसार और संवेदनशील स्वभाव के कारण सभी की प्रिय थीं। उनका अचानक इस तरह जाना चिकित्सा जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed