{"_id":"6737224f915d5faecf058428","slug":"kekri-news-youth-dies-due-to-collision-with-unknown-vehicle-identified-on-the-basis-of-slip-found-in-pocket-2024-11-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kekri News : अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, जेब में मिली पर्ची के आधार पर पुलिस ने की पहचान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kekri News : अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, जेब में मिली पर्ची के आधार पर पुलिस ने की पहचान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, केकड़ी
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Fri, 15 Nov 2024 03:58 PM IST
विज्ञापन
सार
देवली के नेगड़िया क्षेत्र में केकड़ी जिले के प्रांहेड़ा गांव का युवक मृत पाया गया है। संभावना जताई जा रही है कि किसी अज्ञात वाहन से बाइक को टक्कर लगने के कारण यह हादसा हुआ होगा।

राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बीती रात सड़क हादसे में केकड़ी क्षेत्र के प्रांहेड़ा गांव के एक युवक नोरतमल साहू की मौत हो गई। युवक का शव देवली के पास ग्राम नेगड़िया के समीप बनास नदी के किनारे मिला है। उसकी टांग कटी हुई थी और पास में ही उसकी बाइक पड़ी थी। अंदेशा है कि किसी अज्ञात मिनी ट्रक ने बाइक पर देवली से लौट रहे इस युवक को टक्कर मार दी।

Trending Videos
जानकारी के अनुसार गुरुवार रात एक युवक पुराने देवली-केकड़ी मार्ग पर नेगड़िया पुलिया के पास बनास नदी के जलभराव के किनारे अचेत अवस्था में मिला था। पास ही उसकी बाइक भी पड़ी और उसका दाहिना पैर कटकर अलग हो गया था, जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि युवक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना पर देवली थाने के हेड कांस्टेबल बाबूलाल मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस को सूचित कर युवक के शव को देवली चिकित्सालय लेकर आए। यहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की जेब से मिली पर्ची के आधार पर उसकी पहचान की गई और उसके परिजनों को सूचित किया गया।
हेड कांस्टेबल बाबूलाल ने बताया कि मृतक की पहचान 35 वर्षीय नोरतमल पुत्र महावीर साहू निवासी प्रांहेड़ा जिला केकड़ी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि परिजनों ने मिनी ट्रक के चालक पर लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शुक्रवार को सुबह एएसआई दिलीप सिंह ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। उन्होंने बताया कि यह युवक देवली एलआईसी ऑफिस में आया था और वापस गांव लौट रहा था। इस बीच यह हादसा हो गया।